वीडियो एडिटर: संदीप सुमन
गुजरात के वडोदरा में आर्मी के शहीद जवान आरिफ शफी आलम खान पठान को श्रद्धांजलि देने हजारों लोग उमड़ पड़े. जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान की गोलाबारी का मुकम्मल जवाब देते हुए आरिफ गंभीर रूप से घायल हो गए थे. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी.
22 जुलाई, सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सुन्देरबानी जिले में पाकिस्तानी ने फायरिंग की, जिसमें पठान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. पठान को बाद में वहां से आर्मी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
अधिकारियों के मुताबिक, मंगलवार को करीब रात 8:50 बजे इंडिगो फ्लाइट से वडोदरा एयरपोर्ट पर उनका पार्थिव शरीर लाया गया, जहां आर्मी के कई जवान मौजूद थे. शहीद पठान को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया और उन्हें अंतिम विदाई दी गई.
आरिफ पठान अपने माता-पिता की अकेली संतान थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)