ADVERTISEMENTREMOVE AD

चिदंबरम ने बताया, किसी को ना मिले बहुमत तो क्या करें राष्ट्रपति?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के साथ क्विंट की खास बातचीत 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा है कि यूपीए 2019 चुनाव से पहले के गठबंधन के हिसाब से एनडीए से आगे है. चिदंबरम ने ये बात क्विंट के साथ एक खास बातचीत में कही. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव बाद बनने वाले गठबंधन को राष्ट्रपति सरकार बनाने का मौका दे सकते हैं और ऐसा पहले हुआ भी है.

0

क्विंट के साथ पी चिदंबरम के पूरे इंटरव्यू का खास हिस्सा

मैं काफी खुश हूं कि आप मेरे साथ नंबर पर चर्चा कर रहे हैं तो क्या आप ऐसा मानेंगे कि बीजेपी सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली पार्टी बनने जा रही है?

मैं इस स्टेज पर यह नहीं कह सकता. इसका कोई मतलब नहीं है. अभी जिस चीज का मतलब है, वो है चुनाव से पहले का गठबंधन. चुनाव के बाद होने वाले गठबंधन की भी अहमियत है, लेकिन चुनाव से पहले के गठबंधन काफी अहम हैं.

यह सुप्रीम कोर्ट की तरफ से घोषित देश का कानून है. हमारे और बीजेपी के चुनाव से पहले के गठबंधन जगजाहिर हैं. हमारे गठबंधन में डीएमके, केरल की पार्टियां, यूडीएफ, महाराष्ट्र में एनसीपी, बिहार में आरजेडी और 1-2 छोटी पार्टियां हैं. झारखंड में भी हमारा जेएमएम और दूसरों के साथ गठबंधन है.

बीजेपी के घोषित सहयोगी, पंजाब में अकाली दल,महाराष्ट्र में शिवसेना, बिहार में जेडीयू और असम में एजीपी हैं. घोषित सहयोगियों के हिसाब से चला जाए तो मुझे लगता है कि हमारा घोषित गठबंधन बीजेपी के घोषित गठबंधन से आगे है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसा भी तो हो सकता है कि भले ही चुनाव बाद ज्यादा पार्टियां आपके साथ आना चाहें लेकिन फिर भी राष्ट्रपति NDA को पहले मौका दें?

यह इस बात पर निर्भर करता है कि चुनाव के बाद किस तरह का गठबंधन सामने आता है. इस वक्त अंदाजा ही लगाया जा सकता है. मगर कानून यह है, जैसा कि गोवा केस में हुआ था, चुनाव के बाद होने वाले गठबंधन पर भी विचार किया जा सकता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×