चुनाव का माहौल है, सभी नेता प्रचार में लगे हैं. इलेक्शन कैपेंन के दौरान कई महिला नेता अपनी साड़ियों की वजह से भी चर्चा में हैं. निजी जिंदगी में ये नेता भले ही कुछ और पहनती हों, लेकिन प्रचार के दौरान ये साड़ियों में ही नजर आती हैं. प्रियंका गांधी, स्मृति ईरानी, हेमा मालिनी, जया प्रदा सबकी साड़ियां महिलाओं को काफी पसंद आ रही हैं और वो इसे फॉलो भी कर रही हैं.
हेमा मालिनी की साड़ी
चुनाव प्रचार के दौरान मथुरा की गलियों में हेमा मालिनी कभी फसल काटती दिखती हैं, तो कभी ट्रैक्टर की सवारी करते. हेमा की ये तस्वीर देखते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर इस साड़ी की चर्चा शुरू कर दी.
मथुरा में ही चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी जब ट्रैक्टर की सवारी करते हुए पिंक कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं, तो जहां उनकी साड़ी की खूब तारीफ हुई, वहीं कुछ लोगों को उन्हें ट्रोल करते हुए ये भी लिखा कि इतनी महंगी साड़ी पहनकर ट्रैक्टर चला रही हैं.
प्रियंका गाधी का स्टाइल
प्रियंका गांधी चुनाव प्रचार के दौरान कॉटन और खादी की साड़ी में नजर आती हैं. प्रियंका का स्टाइल उनकी दादी इंदिरा गांधी से मिलता जुलता है. प्रियंका साड़ी के साथ कोई ज्वेलरी भी नहीं पहनती हैं, उनका ये सिंपल लुक लोगों को खूब पसंद आता है.
स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी हैंडलूम और मूंगा साड़ी पहनना पसंद करती हैं. उन्होंने हैंडलूम की साड़ियों को काफी ट्रेंडी बना दिया है. महिलाएं उनका स्टाइल फॉलो करती हैं.
जया प्रदा की साड़ी की होती है चर्चा
बीजेपी की रामपुर से उम्मीदवार जया प्रदा अपनी साड़ियों के कलेक्शन को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. प्रचार के दौरान वो अक्सर चंदेरी सिल्क और कॉटन की साड़ियां पहनती हैं. वैसे जया को कांजीवरम भी पसंद हैं.
सुषमा स्वराज का साड़ी के साथ जैकेट
केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट भी पहनती हैं. ये उनका सिग्नेचर स्टाइल है. सुषमा को सिल्क और कॉटन की साड़ियां पसंद हैं. सुषमा की बड़ी सी लाल बिंदी भी बेहद खास है, वो बिना बिंदी के कभी नजर नहीं आती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)