18 अप्रैल 2018.
लंदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: “जब किसी छोटी बच्ची के साथ बलात्कार होता है, ये बहुत दर्दनाक घटना है. लेकिन क्या हम ये कहेंगे मेरी सरकार में इतने रेप होते थे, तुम्हारी सरकार में इतने होते थे. इससे ज्यादा गलत रास्ता कुछ नहीं. बलात्कार, बलात्कार होता है.
3 मई 2018.
कर्नाटक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी: “भाइयों-बहनों, कर्नाटक में दलितों के खिलाफ अत्याचार किसी से छिपा नहीं है. पड़ोस के बिदर में, एक दलित बेटी के साथ क्या हुआ था, वो सोशल मीडिया पर आज भी मौजूद है. मैं दिल्ली में कैंडल मार्च निकालने वाली कांग्रेस से पूछता हूं- जब बिदर में एक दलित लड़की के साथ बलात्कार किया जाता है, तो आपकी मोमबत्तियां कहां खो जाती हैं? तब आपके नेता कहां थे?”
रेप के राजनीतिकरण को लेकर पीएम का असली रुख क्या है?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)