SC-ST केस: सुप्रीम कोर्ट ने फैसले पर रोक लगाने से किया इनकार
एससी-एसटी एक्ट से जुड़े अपने 20 मार्च के फैसले पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है. हालांकि कोर्ट ने ये कहा है कि वो केंद्र की पुनर्विचार याचिका पर विस्तार से विचार करेगा. कोर्ट ने कहा कि आंदोलन कर रहे लोगों ने फैसले को सही तरीके से नहीं पढ़ा है, वो स्वार्थी तत्वों से गुमराह हो गए हैं. कोर्ट ने अपने 20 मार्च के फैसले पर कहा है कि हमने एक्ट के प्रावधानों को नरम नहीं किया है, बल्कि निर्दोष लोगों की गिरफ्तारी के मामले में उनके हितों की रक्षा की है.
चुनाव से पहले दंगे कैसे फैलाए जाते हैं,बिहार-बंगाल के केस से समझिए
रामनवमी का जुलूस हर साल निकलता है. हां, यह बात अलग है कि अब इस तरह के जुलूस बिहार और पश्चिम बंगाल के छोटे शहरों में भी निकलने लगे हैं, जो पहले नहीं होता था. चैती दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन भी 'संभवत:' सालों से हो रहा है. 'संभवत:' इसलिए, क्योंकि इससे पहले मैंने इसके बारे में बिहार में तो कभी नहीं सुना था. लेकिन इस साल इन त्योहारों के दौरान ऐसा क्या हो गया है कि बिहार और पश्चिम बंगाल के कई शहर झुलसने लगे? भड़काऊ भाषण तो पहले भी दिए जाते होंगे. लाठीधारी रामभक्त पहले भी जुलूस में हिस्सा लेते होंगे.
फेक न्यूज मामलाः PM मोदी का आदेश, स्मृति ईरानी का फैसला वापस
फेक न्यूज को लेकर सूचना प्रसारण मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन वापस ले लिया गया है. पीएम मोदी के दखल के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने फेक न्यूज पर लिया गया अपना फैसला वापस ले लिया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को फेक न्यूज से जुड़ी प्रेस नोट वापस लेने को कहा है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि फेक न्यूज पर फैसला प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) और न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) जैसी संस्थाओं को लेना चाहिए.
CBSE पेपर लीकः 10वीं गणित की परीक्षा दोबारा नहीं होगी
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं की गणित विषय की परीक्षा दोबारा नहीं कराने का फैसला किया है. मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है. गणित विषय का क्वैश्चन पेपर 28 मार्च को लीक हो गया था. मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अनिल स्वरुप ने कहा, “10वीं की गणित के क्वैश्चन पेपर लीक मामले में प्रारंभिक मूल्यांकन के बाद दोबारा परीक्षा नहीं कराने का फैसला किया गया है.” उन्होंने कहा कि छात्रों के हित में ध्यान में रखते हुए सीबीएसई ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया.
कर्नाटक दौरे पर राहुल गांधी, 2 दिन में 5 शहरों में करेंगे प्रचार
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार से कर्नाटक के दो दिन के दौरे पर हैं. यहां वह चुनाव प्रचार के तहत निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा के पांचवे चरण में शामिल होंगे. राहुल कर्नाटक में प्रचार के अपने पांचवे दौर में तीन और चार अप्रैल को शिवमोगा, दावणगेरे, चित्रदुर्ग, तुमकुर और रामनगर जिलों में जायेंगे. पार्टी की ओर से जारी टूर प्लान के मुताबिक राहुल एक जनसभा भी करेंगे. साथ ही वह सिद्धगंगा मठ के शिवकुमार स्वामीजी से भी मुलाकात करेंगे.
दिल्ली हाईकोर्ट ने जेटली-केजरीवाल की मामला वापस लेने की याचिका स्वीकारी
दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली के दो मानहानि मामलों को वापस लेने वाली दाखिल याचिका स्वीकार कर ली. केजरीवाल ने दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में जेटली के 13 सालों के कार्यकाल के दौरान भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे. इसके लिए हाल ही में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखकर उनसे और उनके परिवार के सदस्यों से माफी मांग ली थी, जिसके बाद यह याचिका दाखिल की गई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)