BJP को घेरने को आतुर विपक्षी पार्टियों की राह में रोड़े कम नहीं
2019 लोकसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी की बीजेपी से विपक्ष मिलकर कैसे मुकाबला करता है, इसका इम्तिहान संसद के आगामी मॉनसून सत्र में होने जा रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के लिए जेडीयू के नीतीश कुमार का समर्थन हासिल करके बीजेपी पहले ही 18 पार्टियों के विपक्षी दलों के मोर्चे को बड़ा झटका दे चुकी है.
लालू की लाडली मीसा की कहानी: इमरजेंसी से ED की पड़ताल तक
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती आजकल ईडी और सीबीआई के दफ्तर के चक्कर काट रही हैं. 8 हजार करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में मीसा और उनके पति पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है.
सलमान खान के दो भाई- सोहेल खान ‘पनौती’ और अरबाज लकी चार्म!
क्या आप जानते हैं कि सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट क्यों नहीं चली? क्यों इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर पहले ही हफ्ते में दम तोड़ दिया? माना कि फिल्म में एक्टिंग खराब थी, स्क्रिप्ट बहुत हल्की थी और म्यूजिक औसत दर्जे का था लेकिन सलमान की फिल्मों में ये कोई नई बात तो नहीं. उनके फैंस जब किक, रेडी और बॉडीगार्ड जैसी फिल्मों को हिट करा सकते हैं तो ट्यूबलाइट क्यों नहीं जला पाए?
चीन विवाद, कश्मीर के हालात पर सरकार ने बुलाई ऑल पार्टी मीटिंग
केंद्र सरकार ने भारत-चीन सीमा विवाद और कश्मीर मसले के बीच शुक्रवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है. इस मीटिंग में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विपक्षी पार्टियों के नेताओं को चीन के साथ जारी गतिरोध और कश्मीर के हालात के बारे में जानकारी देंगे.
GST: कारोबारियों की मदद के लिए 6 मोबाइल वैन चलाएगी दिल्ली सरकार
दिल्ली सरकार ने GST को लेकर कारोबारियों के बीच फैले भ्रम और दूसरी तकनीकी परेशानियों को दूर करने के लिए हेल्प सेंटर शुरू करने की पहल की है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को बताया कि वित्त और राजस्व विभाग कारोबारियों की मदद के लिए 6 मोबाइल हेल्प वैन चलाई जाएंगी.
बाबा रामदेव का नया ‘पराक्रम’, सिक्योरिटी एजेंसी लॉन्च की
योगगुरु और पतंजलि आयुर्वेद के फाउंडर बाबा रामदेव ने FMCG सेक्टर में अपनी धाक जमाने के बाद सिक्योरिटी एजेंसी सर्विस में भी कदम रखा है. रामदेव ने गुरुवार को अपनी सिक्योरिटी कंपनी पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड हरिद्वार में लॉन्च किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)