ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौते, कोहली-कुंबले के बीच कलह

पढ़िए... मंगलवार दिनभर की खास खबरें क्विंट के अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. आडवाणी, जोशी, उमा पर चलेगा आपराधिक साजिश का केस

सीबीआई के स्पेशल कोर्ट ने मंगलवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में बीजेपी के नेताओं, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, उमा भारती और 9 दूसरे आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के आदेश दिए. आपराधिक साजिश के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 120 बी के तहत आरोप तय किए जाएंगे.

पढ़ें पूरी खबर

2. बिहार बोर्ड रिजल्ट: 12वीं क्लास में 64 फीसदी बच्चे हुए फेल

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है और आपको जानकर हैरानी होगी कि सिर्फ 36 फीसदी बच्चे ही पास हो पाए हैं. 12वीं की परीक्षा में बिहार के करीब 12 लाख 61 हजार बच्चे बैठे थे, जिनमें से सिर्फ करीब साढ़े 4 लाख बच्चे ही पास हो पाए हैं. करीब 8 लाख से ज्यादा बच्चे इस परीक्षा में फेल हो गए हैं.

पढ़ें पूरी खबर

3. भारत-जर्मनी के बीच 8 समझौते

भारत और जर्मनी के बीच आठ समझौतों पर हस्ताक्षर हुए हैं. जर्मनी दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चांसलर एंजेला मर्केल के साथ साझा बयान जारी किया. पीएम मोदी ने कहा कि जर्मनी में उनका काफी शानदार स्वागत हुआ. मोदी ने कहा कि जर्मनी ने गंगा सफाई और मेक इन इंडिया में भारत का काफी सहयोग किया है. ये ही नहीं, भारतीय रेलवे के अपग्रेडशन के साथ साथ स्मार्ट सिटी, स्किल डवलेपमेंट में भी मदद की है. उन्होंने कहा कि हम एक-दूसरे के लिए बने हैं.

पढ़ें पूरी खबर

4. केरल में तय समय सीमा से दो दिन पहले हुआ मॉनसून का आगमन

देशभर में हो रही भीषण गर्मी से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर है. मॉनसून केरल और उत्तर पश्चिम में पहुंच चुका है. मौसम विभाग का कहना है कि इस बार समय से दो दिन पहले मॉनसून ने दस्तक दी है. आईएमडी ने कहा कि केरल के अलावा लक्षद्वीप, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों और पूर्वोत्तर राज्यों के अधिकांश हिस्सों में भी मॉनसून पहुंच गया है.

पढ़ें पूरी खबर

5. कोहली और कुंबले के बीच कलह, कोच के काम से नाखुश है टीम!

चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की शुरुआत से ठीक पहले टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से एक ऐसी खबर आई जिसने सभी को हैरान और परेशान कर दिया. कप्तान विराट कोहली की टीम इंडिया और टीम के कोच अनिल कुंबले के बीच तकरार चल रही है. खबर है कि विराट कोहली समेत टीम के कई और सीनियर खिलाड़ी भी अनिल कुंबले के काम करने के तरीके से नाखुश हैं.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×