ढाका के हमले में दिखा आतंक का दूसरा चेहरा,आतंकी अच्छे परिवारों से थे
अक्सर लोगों में ये धारणा रहती है कि ज्यादातर आतंकवादी कम पढ़े-लिखे होते हैं. लेकिन बांग्लादेश में हुए आतंकी हमले में एक अलग ही बात सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उन निर्दोष लोगों को मौत के घाट उतारने वाले आतंकी काफी पढ़े-लिखे और अच्छे परिवारों से थे. उन आतंकियों में से 3 की पहचान हो चुकी है. यह चौंकाने वाली बात है कि इन आतंकियों ने ढाका के मशहूर स्कूल से पढ़ाई की थी.
CM केजरीवाल के प्रधान सचिव राजेंद्र गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का केस
भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन के रास्ते सत्ता पाने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. सीएम के प्रधान सचिव राजेंद्र कुमार समेत 5 अधिकारियों को सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने कहा है कि इन सभी आरोपियों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
कुंबले को पसंद है कोहली की आक्रामकता, बोले-कंट्रोल नहीं करूंगा
वेस्टइंडीज दौरे पर रवाना होने से पहले इंडियन क्रिकेट टीम के नए कोच अनिल कुंबले ने कहा है कि वे कप्तान विराट कोहली की मैदान पर आक्रामकता को कंट्रोल नहीं करेंगे. साथ ही कुंबले ने यह भी साफ किया कि ‘भारत के दूत’ होने के नाते खिलाड़ियों को इस बात से वाकिफ होना चाहिए कि एक ‘महीन रेखा’ होती है, जिसका सम्मान किया जाना चाहिए.
आमिर ने बोला- सलमान का रेप वाला बयान दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील
दंगल के पोस्टर लॉन्च पर आमिर खान ने सलमान खान के रेप वाले विवादित बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और असंवेदनशील बताया है. आमिर ने कहा कि वो उस वक्त मौजूद नहीं थे और ये रिएक्शन वो मीडिया में छपे सलमान के बयान के आधार पर दे रहे हैं.
मोदी मैन्यूफेक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान दें तब बढ़ेंगी जॉब्स: शर्मा
अमेरिकी बैंक मॉर्गन स्टैनली के प्रबंध निदेशक रुचिर शर्मा ने द क्विंट के साथ खास बातचीत की. रुचिर शर्मा ने मेनका दोशी के साथ अपनी खास बातचीत में मोदी सरकार को जॉब्स बढ़ाने के लिए मेन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान देने की सलाह दी.
रुचिर शर्मा ने हाल ही में दुनिया के कई देशों के विकास और पतन पर एक किताब लिखी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)