ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: पीएम मोदी की 4 देशों की यात्रा, पतंजलि GST से खुश नहीं

पढ़िए सोमवार दिनभर की खास खबरें

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पीएम मोदी जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस की यात्रा पर रवाना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं. छह दिवसीय यात्रा के दौरान वह जर्मनी, स्पेन, रूस और फ्रांस का दौरा करेंगे. पीएम के इस दौरे का मकसद इन देशों के साथ आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देना और ज्यादा निवेश के लिए आमंत्रित करना है. मोदी यात्रा के पहले चरण में जर्मनी पहुंच चुके हैं, जहां वह भारत-जर्मनी आईजीसी के तहत चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करेंगे.

पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली HC की अर्णब गोस्वामी को फटकार, मांगा जवाब

कांग्रेस सांसद शशि थरूर की मानहानि याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने अर्णब गोस्वामी और न्यूज चैनल रिपब्लिक टीवी से जवाब तलब किया. शशि थरूर ने आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से जुड़ी खबरें चलाते वक्त अर्णब गोस्वामी और उनके चैनल रिपब्लिक टीवी ने जबरदस्ती उनके नाम को उछालने की कोशिश की थी. इस केस में 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग भी की गई है.

पढ़ें पूरी खबर

रामदेव का पतंजलि GST से खुश नहीं

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि आयुर्वेद जीएसटी की ऊंची दर से खुश नहीं है. पतंजलि ने सरकार से पूछा है कि बेहतर स्वास्थ्य अधिकार के बिना लोग ‘अच्छे दिन' को कैसे महसूस और जी सकते हैं. कंपनी का कहना है कि आयुर्वेद उत्पाद के जरिये आम लोगों को सस्ती दर में स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा सकती हैं.

पढ़ें पूरी खबर

CBSE टॉपर रक्षा गोपाल का खास इंटरव्यू

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के रविवार को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित हो गए और हर बार की तरह इस बार भी लड़कों पर लड़कियां भारी पड़ी हैं, लेकिन खास बात यह कि इस बार के तीन टॉपर तीन प्रमुख संकाय- कला, विज्ञान और वाणिज्य से हैं.

टॉपर रक्षा गोपाल ने खुद ह्यूमैनिटीज से पढ़ाई की है और वह कहती हैं कि कला (आर्ट्स) से पढ़ाई करने वाले छात्रों को कमजोर समझने की धारणा बदलनी होगी, क्योंकि आर्ट्स के विषय लेकर पढ़ाई करना शर्म की बात नहीं है.

पढ़ें पूरी खबर

भारत-पाक नहीं खेलेंगे क्रिकेट सीरीज- खेलमंत्री विजय गोयल

खेल मंत्री विजय गोयल ने भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज के लिए साफ मना कर दिया है. नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए खेलमंत्री ने कहा कि क्रिकेट और आतंकवाद एक साथ नहीं चल सकते. खेलमंत्री ने कहा कि मल्टीनेशन टूर्नामेंट पर सरकार का कोई कंट्रोल नहीं होता. ऐसे में 4 जून को चैंपियंस ट्रॉफी में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर रास्ता साफ ही है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×