क्या जिंदा आतंकी बोलेगा, पाकिस्तान के राज खोलेगा?
कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास नौगाम सेक्टर इलाके में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान चार आतंकियों को ढेर कर दिया. इस मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों के हाथ एक जिंदा आतंकी भी लगा है.
सेना के एक अधिकारी के मुताबिक, ‘नौगाम सेक्टर में ऑपरेशन के दौरान चार आतंकी मारे गए, जबकि एर को जिंदा पकड़ लिया गया है. जिंदा आतंकी से अहम जानकारी मिलने की उम्मीद है. सभी आतंकी पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से हैं.’
शादी करूंगी, राजनीति में आउंगी और AFSPA से लड़ती रहूंगी: शर्मिला
मणिपुर की आयरन लेडी इरोम शर्मिला ने लगातार 16 सालों तक AFSPA के विरोध में भूख हड़ताल करने के बाद राजनीति में घुसने का ऐलान किया है.
उन्होंने कहा है कि बीते 16 सालों के विरोध के बावजूद सरकार ने इस समस्या का समाधान नहीं निकाला है.
मैं 9 अगस्त को अपना अनशन समाप्त कर दूंगी और चुनाव लडूंगी.अब नहीं लगता कि अनशन से ‘‘कठोर’’ आफ्सपा हट पाएगा, लेकिन लड़ाई जारी रहेगी.इरोम शर्मिला
ऑनलाइन फैशन ई-साइट मिंत्रा ने जबॉन्ग को 70 मिलियन डॉलर में खरीदा
ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी मिंत्रा ने जबॉन्ग को 70 मिलियन डॉलर में खरीद लिया है. मिंत्रा फ्लिपकार्ट की ही कंपनी है.
जबॉन्ग भारत में बड़े फैशन मल्टी ब्रान्ड ई-स्टोर्स में से एक है. जबॉन्ग के फ्लिपकार्ट में आने से भारत में फैशन और लाइफ स्टाइल सैगमेंट में बढ़ोतरी होगी.
‘कबाली’ की हिंदी रीमेक में नजर आएंगे बिगबी!
जीहां, ‘कबाली’ फिल्म के निर्माताओं से जुड़े सूत्रों की खबरों पर यकीन करें तो हिंदी रीमेक में सुपर स्टार रजनीकांत की जगह बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन नजर आ सकते हैं. बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही ‘कबाली’ के निर्माता अब हिंदी रीमेक बनाने की सोच रहे हैं.
रजनीकांत बॉलीवुड की कई फिल्मों में अमिताभ बच्चन के दोस्त का किरदार निभा चुके हैं. वहीं अमिताभ ने इससे पहले भी तमिल फिल्मों की हिंदी रीमेक दीवार, डॉन और नमक हलाल जैसी सुपरहिट फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई है.
7वां पे कमीशन लागू, अगस्त में आएगी बढ़ी हुई सैलरी
केंद्र सरकार ने मंगलवार को सातवां वेतन आयोग लागू किए जाने को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों को अगस्त से ही बढ़ा हुआ वेतन मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.
सातवां वेतन आयोग से फिलहाल 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और करीब 53 लाख पेंशनधारियों को लाभ होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)