कपिल मिश्रा के आरोपों पर AAP ने दिया जवाब
दिल्ली के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. सीएम केजरीवाल और खुदपर लगे आरोपों को लेकर सतेंद्र जैन ने कपिल मिश्रा पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा, ‘’कपिल झूठ बोल रहे हैं. मैं 5 मई को केजरीवाल से मिलने सीएम आवास पर नहीं गया था और इसे मैं साबित कर सकता हूं.’’
चारा घोटाला केस में लालू की मुश्किलें बढ़ीं, चलेगा केस
950 करोड़ के चारा घोटाले में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से लालू यादव को झटका लगा है. कोर्ट ने सीबीआई की दलील मानते हुए लालू पर आपराधिक साजिश का केस चलाने की इजाजत दे दी है. अब चारा घोटाला के हर केस में अलग-अलग ट्रायल होगा और इसे 9 महीनों के अंदर पूरा करना होगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2017: टीम इंडिया के खिलाड़ियों का ऐलान
बीसीसीआई ने सोमवार को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी-2017 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. हालांकि आईपीएल में शानदार बल्लेबाजी कर रहे गौतम गंभीर और सुरेश रैना को जगह नहीं मिली है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 1 जून से होगी. भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ होगा. यहां देखिए चुनी हुई टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों के नाम.
इमानुएल मैक्रों बने फ्रांस के राष्ट्रपति, मरीन ली पेन को हराया
फ्रांस में 39 साल के युवा इमानुएल मैक्रों को राष्ट्रपति चुन लिया गया है. उन्होंने अपनी दक्षिणपंथी प्रतिद्धंदी मरीन ली पेन को हराया है. मैक्रों को 66.06 फीसदी और मरीन को 33.94 फीसदी वोट मिले. मैक्रों नेपोलियन के बाद फ्रांस का नेतृत्व करने वाले सबसे युवा नेता बन गए हैं.
यूपी बीजेपी के महामंत्री पंकज सिंह से खास बातचीत
नोएडा से विधायक और यूपी बीजेपी के महामंत्री पंकज सिंह ने सोमवार को फेसबुक लाइव पर द क्विंट के जर्नलिस्ट नीरज गुप्ता से लंबी बातचीत की. एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पंकज सिंह ने नोएडा शहर में बिल्डर से जुड़ी समस्या, पुलिस व्यवस्था, जेवर एटरपोर्ट, किसानों की जमीन अधिग्रहण और ट्रांसपोर्ट की समस्या जैसे तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)