पेरिस में आतंकी हमला, पुलिस चीफ और उनकी पत्नी की हत्या
पेरिस के उपनगर मैग्नाविले में सोमवार को एक फ्रेंच पुलिस चीफ की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. वहीं आॅफिसर के घर के अंदर उनकी पत्नी मृत पाई गई हैं.
आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट की न्यूज एजेंसी अमाक के मुताबिक, हत्याएं आईएसआईएस के ही हमलावरों ने की हैं. अभी तक हत्यारे की पहचान नहीं हो सकी है.
वरुण गांधी के पोस्टर पर गहराया विवाद, शाह ने जारी किया नोटिस
बीजेपी चीफ अमित शाह ने इलाहाबाद में वरुण गांधी के पोस्टर वाले मामले में 2 लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
बीजेपी ने इलाहाबाद में 2 दिनों की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक आयोजित की थी. इस बैठक में सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने गाजे-बाजे के साथ एंट्री ली थी. वहीं पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वरुण गांधी के नाम से भी जबरदस्त नारेबाजी हुई थी.
‘जय हिंद’ नहीं एयर इंडिया, किस्मत बदलने के लिए कुछ और करो
पिछले दिनों एयर इंडिया के चेयरमैन और एमडी अश्विनी लोहानी के जेहन में एक नया ख्याल आया. ख्याल ये है कि एयर इंडिया के हरेक उड़ान से पहले पायलट को जय हिंद का नारा लगाना चाहिए.
आपको भी यही लगता है? आप भी सोचिए और देखिए कि हमने एयर इंडिया की किस्मत बदलने के लिए क्या सुझाव दिया है.
ट्विटर वाले @ArvindKejriwal तो गजब करते हैं!
अरविंद केजरीवाल, एक ऐसा नाम जो घर घर जाना जाता है, पहचाना जाता है. उनसे मोहब्बत करने वालों की तादाद भी काफी है और हेटर्स मतलब नफरत करने वालों की तो पूछिए मत. आए दिन वो ट्रोल करते रहते हैं, कभी खुद किसी विवाद का हिस्सा बन जाते हैं तो कभी विवाद उनका पीछा करते हुए ट्रेंड बन जाता है.
समलैंगिकता का भी इलाज होता है रामदेव के चिकित्सालय में
योगगुरु बाबा रामदेव ने समलैंगिकता को एक मानसिक समस्या बताया है, जिसे योग से दूर किया जा सकता है.
क्विंट ने अंडरकवर रहकर इस बात की सच्चाई का पता लगाने की कोशिश की कि पतंजलि केंद्रों में किस तरह समलैंगिकता का इलाज किया जाता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)