ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: JNUSU चुनाव 2016, सिद्धू ने चुनावी माहौल गरमाया

सिद्धू ने चुनावी माहौल गरमाया, केजरीवाल से दूरी बढ़ाने की वजह बताई, आ गया iPhone 7, देखें इसमें क्‍या है बेहद खास

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

JNUSU चुनाव 2016: जेएनयू की पहचान और ‘नेशनल’ vs ‘एंटीनेशनल’ की जंग

जेएनयू कैंपस चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. 9 सितंबर को छात्रसंघ का चुनाव होने वाला है. चाहे गंगा ढाबा हो या ब्रह्मपुत्र हास्टल जलते सिगरेट के साथ स्टूडेंट्स जेंडर इक्वलिटी, नेशनलिज्म पर चर्चा करते दिख रहे हैं. हालांकि, यह जेएनयू के लिए नया नहीं है. चर्चा जेएनयू का कल्चर है, पर इस बार का छात्रसंघ चुनाव जरूर थोड़ा अलग है. नौ फरवरी की घटना के बाद इस बार के चुनाव में छात्रसंघ की राजनीति का बदला रंग देखने को मिलेगा.

पढ़िए पूरी खबर.

सिद्धू ने चुनावी माहौल गरमाया, केजरीवाल से दूरी बढ़ाने की वजह बताई

बीजेपी से अलग हुए पूर्व राज्यसभा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू ने दिल्‍ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की खुलेआम आलोचना कर आम आदमी पार्टी से दूरी और बढ़ा ली है. सिद्धू ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नई पार्टी ‘आवाज ए पंजाब’ की घोषणा की. अपनी नई पार्टी का ऐलान करते हुए सिद्धू ने कहा, ‘आवाज-ए-पंजाब एक इंकलाबी आवाज है.’ उन्‍होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए शिकायती लहजे में कहा, ‘यहां एक परंपरा रही है कि अच्छे लोगों को सिर्फ सजावट के सामान की तरह इस्तेमाल किया जाता है.’

पढ़िए पूरी खबर.

RSS मानहानि केस: गोडसे के नाती ने किया राहुल के दावे को कन्फर्म?

RSS मानहानि केस में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के वकील कपिल सिब्बल को जिस बड़े दांव की जरूरत रही होगी, वो गुरुवार सुबह उन्हें बड़ी आसानी से हासिल हुआ. इसके उत्साह में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने तुरंत एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, “नाथूराम गोडसे और वीर सावरकर के संबंधी सत्यकी सावरकर ने यह कबूल किया है कि ‘नाथूराम गोडसे को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने कभी भी संगठन से नहीं निकाला, न ही गोडसे ने कभी RSS को छोड़ा.’ तो क्या इस बयान के लिए संघ सत्यकी पर भी मानहानि का मुकदमा करेगा?”

पढ़िए पूरी खबर.

आ गया iPhone 7, देखें इसमें क्‍या है बेहद खास...

एपल ने बुधवार को आईफोन 7 और आईफोन 7 प्‍लस लॉन्‍च कर दिया. इसके साथ ही कंपनी ने एपल वॉच सीरीज 2 से भी पर्दा उठा दिया. हालांकि इस फोन की बिक्री भारत में 7 अक्‍टूबर से शुरू होगी. इसकी कीमत 60 हजार रुपये से शुरू होगी. फीचर्स में बदलाव के साथ इसकी कीमत 1 लाख रुपये से भी ज्‍यादा होगी. इसमें हेडफोन लगाने के लिए कोई जैक नहीं होगा, बल्‍कि‍ इसकी जगह लाइटनिंग पोर्ट मिलेगा. लाइटनिंग कनेक्‍टर के साथ ईयरपॉड्स होंगे. नए फोन में बैटरी लाइफ भी पहले से बेहतर मिलेगा.

पढ़िए पूरी खबर.

अब हवाई सफर ट्रेन की यात्रा से भी होगा सस्ता!

ऐसा लग रहा है कि हवाई सफर अब रेलवे से सस्ता हो जाएगा. रेलवे मिनिस्ट्री के एक फैसले ने लो बजट एयरलाइंस को अपना बिजनेस बढ़ाने का सुनहरा मौका दिया है. रेलवे मिनिस्ट्री ने बुधवार को ऐलान किया कि प्रीमियम ट्रेन, जैसे राजधानी, शताब्दी और दुरंतो का किराया इस 9 सितंबर से 50% तक बढ़ जाएगा. इस नए चार्ज का नाम होगा ‘फ्लैक्सी सर्ज चार्ज’.

पढ़िए पूरी खबर.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×