नीस अटैकः इंसानियत तुम्हें कभी माफ नहीं करेगी मोहम्मद लहूऐज
फ्रांस के शहर नीस में नेशनल डे के मौके पर जश्न मना रहे 84 लोगों को कुचलने वाले ट्रक ड्राइवर की औपचारिक पहचान हो गई है. पुलिस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, इस खौफनाक वारदात को अंजाम देने वाले शख्स की पहचान मोहम्मद लहूऐज बुहेल के तौर पर हुई है.
जाकिर नाइक ने दी सफाई- मैं बेकसूर, मेरा मीडिया ट्रायल हो रहा है
भड़काऊ भाषणों को लेकर विवादों में घिरे इस्लामिक धर्म प्रचारक और उपदेशक डॉक्टर जाकिर नाइक ने शुक्रवार सुबह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की. नाइक ने कहा कि वे बेकसूर हैं, उनका मीडिया ट्रायल हो रहा है. सऊदी अरब के मदीना शहर में मौजूद डॉ. नाइक ने स्काइप वीडियो कॉल के जरिए मुंबई के मजगांव इलाके में इंडियन मीडिया से बात की.
‘अॉपरेशन संकटमोचन’ ने पकड़ी रफ्तार, सूडान से लौटने लगे भारतीय
सूडान में फंसे 600 भारतीयों को निकालने के लिए चलाया गया ‘अॉपरेशन संकटमोचन’ कामयाब होता नजर आ रहा है. इसके तहत शुक्रवार को पहली फ्लाइट सुबह 4.30 पर लोगों को लेकर त्रिवेंद्रम पहुंची थी. इसमें 143 लोगों को लाया गया, जिसमें 2 नेपाली भी शामिल हैं.
मैगजीन के कवर पर बाबा रामदेव, लोगों ने Twitter पर इस तरह लिए मजे
योगगुरु होने के साथ-साथ बिजनेस की दुनिया में भी धाक जमाने वाले बाबा रामदेव को इंडिया टुडे मैगजीन के कवर पर जगह मिली है. इसमें रामदेव कम कपड़ों में आसन करते दिख रहे हैं. इस बात को लेकर ट्विटर पर उनकी खूब चर्चा हुई और लोगों ने जमकर मजे लिए.
‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ ना ग्रेट कॉमेडी, ना ग्रैंड मस्ती
इंदर कुमार की फिल्म ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ आज शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है. काॅमेडी पसंद करने वालों को ये फिल्म निराश करती है. कई सितारों से सजी होने के बावजूद फिल्म एक अच्छी काॅमेडी फिल्म नहीं बन पाई.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)