ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: प्रियंका पर बिफरी फिल्म इंडस्ट्री, सपा परिवार में कलह

Qएक्सप्रेस में देखिए आज शाम की सबसे अहम खबरें

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

रीता बहुगुणा जोशी ज्वॉइन कर सकती हैं बीजेपी

कांग्रेस उत्तर प्रदेश चुनाव में जीत हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही है. लेकिन आने वाले चुनाव में कांग्रेस की राह आसान नजर नहीं आ रही है. कुछ रिपोर्टों की मानें, तो कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा विधायक रीता बहुगुणा जोशी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकती हैं.

रीता पिछले चुनावों के दौरान यूपी कांग्रेस की अध्यक्ष थीं. उन चुनावों में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. ऐसी चर्चा है कि रीता प्रदेश से बाहर की कांग्रेस नेता शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाए जाने से नाखुश हैं.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेल्फी विद डॉटर्स फॉर वोट्स, ‘नमो’ और ‘नीकु’ की कोशिश तो यही है

महिला वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने का महा मुकाबला शुरू हो चुका है. अभी इस मुकाबले पर लोगों का पूरा ध्यान नहीं गया है. विजयादशमी के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो बड़े पत्ते खोले थे.

पढ़ें पूरा ओपिनियन

अखिलेश ही होंगे सपा के सीएम कैंडीडेट

समाजवादी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश को साल 2017 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव में सीएम फेस न बनाए जाने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. पार्टी के महासचिव ने कॉन्फ्रेंस में कहा मीडिया ने पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह के बयान का गलत मतलब निकाला है. ये ऐलान किया गया कि यूपी इलेक्शन में अखिलेश की समाजवादी पार्टी की ओर से सीएम फेस होंगे.

पढ़ें पूरी खबर

प्रियंका के पाक कलाकारों के समर्थन पर IMPPA ने किया विरोध

एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पाक कलाकारों पर बैन का विरोध किया है. लेकिन इसके तुरंत बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोशिएसन ने प्रियंका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पढ़ें पूरी खबर

सुप्रीम कोर्ट ने लोढ़ा कमेटी पर फैसला सुरक्षित रखा

बीसीसीआई और लोढ़ा कमेटी के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रखा है. दरअसल कोर्ट से बीसीसीआई ने लोढ़ा कमिटी की सिफारिशें लागू करने के लिए और वक्त की मांग की है. सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर हलफनामा दायर किया है. कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रखा है.

पढ़ें पूरी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×