ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qएक्सप्रेस: GDP के आंकड़ों में गिरावट, बैंक अकाउंट भी होगा पोर्ट

देखिए बुधवार दिनभर की खास खबरें खास अंदाज में

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

1. राजस्थान हाईकोर्ट ने की केंद्र से सिफारिश, गोहत्या पर मिले उम्रकैद

राजस्थान हाईकोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार से सिफारिश की है कि गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित किया जाए. साथ ही कोर्ट ने कहा कि गोहत्या पर कानूनों में बदलाव करते हुए इस अपराध के लिए उम्रकैद की सजा सुनाई जानी चाहिए. अभी तक इस मामले में तीन साल की सजा का प्रावधान है.

पूरी खबर पढ़ें

2. जीडीपी पर नोटबंदी का असर? 7.1% रही सालाना विकास दर

आर्थिक विकास दर के मोर्चे पर इस तिमाही में अच्छी खबर नहीं है. बुधवार को जारी हुए जीडीपी के आंकड़ों में गिरावट देखने को मिली है. केंद्र की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में देश की विकास दर 7.1% रही. यही नहीं, 2016-17 की चौथी तिमाही जनवरी से मार्च के दौरान जीडीपी ग्रोथ महज 6.1% रही.

पूरी खबर पढ़ें

3. मोबाइल नंबर की तरह अब बैंक अकाउंट नंबर भी होगा पोर्टेबल

मोबाइल नंबर बिना बदले नेटवर्क ऑपरेटर बदलने की सुविधा की तरह ही अब उपभोक्ता बैंक अकाउंट नंबर बदले बिना बैंक बदल पाएंगे. जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस बात के संकेत दिए हैं कि जल्द ही ऐसी व्यवस्था अमल में लाई जाएगी, जिससे अकाउंट नंबर बदले बिना ही उपभोक्ता अपना बैंक बदल पाएगा.

पूरी खबर पढ़ें

4. अधिकतम सजा पूरी होने के बाद दी जाए जमानत: विधि आयोग

अमीर को बेल और गरीब को जेल, क्या यही न्याय है? हाल ही में जारी भारतीय विधि आयोग ने अपनी 268वीं रिपोर्ट में सिफारिश की है कि जब आरोपी अधिकतम सजा की अवधि पूरी कर चुका हो, तभी उस व्यक्ति को जमानत पर रिहा किया जाना चाहिए. विधि आयोग ने कहा, वो इस बात को मानता है कि अमीर लोगों का पक्ष लिया जाता है और गरीबों को सताया जाता है.

पूरी खबर पढ़ें

5. काबुल में बम विस्फोट, 80 की मौत

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार सुबह हुए जोरदार बम विस्फोट में कम से कम 80 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. जिस जगह पर विस्फोट किया गया, उस इलाके में कई देशों के दूतावास हैं. विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास की बिल्डिगों के शीशे टूट गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में हुए हमले की कड़ी निंदा की है.

पूरी खबर पढ़ें

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×