ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी से पत्रकार ने पूछा सवाल,रातों रात सोनी सोरी के घर जुड़ा बिजली का तार

बिजली काटने और दोबारा जोड़ने की यह घटना छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बनी है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिजली बिल का भुगतान न होने की वजह से बिजली का कनेक्शन काट दिया जाना कोई नई बात नहीं है. पर भुगतान किये बिना ही बिजली दोबारा जुड़ जाना थोड़ा चौंकाता तो जरूर है. दरअसल बिजली काटने और दोबारा जोड़ने की यह छोटी सी घटना छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस घटना के साथ राहुल गांधी का नाम जुड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है पूरा मामला? - पूरा मामला यह है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर में आदिवासियों की आवाज उठाने वाली आदिवासी सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनी सोरी के घर की बिजली के बिल का भुगतान न होने की वजह से एक महीने पहले काट दिया गया था. एक महीने से सोनी सोरी और उनकी सुरक्षा में तैनात जवान दंतेवाड़ा के गीदम स्थित उनके घर पर अंधेरे में ही रह रहे थे.

बिजली काटने और दोबारा जोड़ने की यह घटना छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बनी है.

सोनी सोरी

क्विंट हिंदी

इस बीच 8 जनवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान हरियाणा के कुरुक्षेत्र में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे, जहां एक पत्रकार ने राहुल गांधी से सवाल किया कि देश में जब डर का माहौल है तो छत्तीसगढ़ की क्या स्थिति है क्योंकि वहां तो कांग्रेस की सरकार है बावजूद इसके बस्तर में सामाजिक कार्यकर्त्ता सोनी सोरी के घर की बिजली काट दी जा रही है. हालांकि राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर कोई सार्थक जवाब नहीं दिया पर रविवार की देर रात ही बिजली विभाग द्वारा आनन फानन में उनके घर की बिजली जोड़ दी गई.

सरकार ने अपनी इज्जत बचाने जोड़ी बिजली- सोनी सोरी

एक महीने तक अंधेरे में रहने के बाद अचानक दोबारा बिजली जोड़ने के बाद अब सोनी सोरी का कहना है कि

बिजली काटने और दोबारा जोड़ने की यह घटना छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बनी है.

सोनी सोरी

क्विंट हिंदी

सरकार को आदिवासियों की फिक्र नहीं है यह तो राहुल गांधी से सवाल पूछ लिया गया था तो अपनी इज्जत बचने के लिए तत्काल बिजली जोड़ी गई है.

सुरक्षा कारणों से जोड़ी गई है बिजली - कलेक्टर

इस सम्बन्ध में जिले के कलेक्टर विनीत नंदनवार से जब सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि सोनी सोरी को सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाई गई है और बिजली काट दिए जाने के बाद से वे और सुरक्षा में तैनात जवान अंधेरे में रह रहे थे. ऐसे में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारीयों को निर्देशित किया था कि अंतिम नोटिश देते हुए उनके घर की बिजली बहाल कर दी जाये.

वहीं दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी का कहना है कि जिले में सभी को सुरक्षा देना उनकी प्रतिबद्धता है, ऐसे में विशेष सुरक्षा में रहने वाली सोनी सोरी के घर बिजली काट दिए जाने से उनकी सुरक्षा और जवानो की परेशानी दोनों बढ़ गई थी. हालांकि अंधेरे में भी जवान लगातार उन्हें सुरक्षा दे रहे थे पर उनके द्वारा भी इस विषय को कलेक्टर के संज्ञान में लाकर बिजली बहाल करवाने का निवेदन किया गया था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं सोनी सोरी

बिजली काटने और दोबारा जोड़ने की यह घटना छत्तीसगढ़ में चर्चा का विषय बनी है.

सोनी सोरी आदिवासी महिलाओं के साथ

क्विंट हिंदी

सोनी सोरी बस्तर की एक आदिवासी महिला हैं, जो किसी समय में दंतेवाड़ा के शासकीय आश्रम जबेली में अधीक्षिका के पद पर नौकरी करती थीं. 2011 में सोनी सोरी पर नक्सलियों तक पैसा पहुंचाने का आरोप लगा और उनकी गिरफ्तारी भी हुई. सोनी सोरी पूरे देश में चर्चा का विषय बनीं जब उन्होंने पुलिस पर उनके गुप्तांगों में पत्थर डालकर प्रताड़ना का आरोप लगाया. लगभग ढाई वर्ष तक जेल में रहने के बाद जब वो जेल से बाहर आईं तब से आज तक बस्तर में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ लगातार आवाज उठा रही हैं. 2022 में न्यायालय ने उन्हें उनपर लगे आरोपों से पूरी तरह दोषमुक्त कर दिया है. सोनी सोरी 2014 में दक्षिण बस्तर से आप पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी भी रह चुकी हैं. वहीं 2016 में उनपर हुए एसिड अटैक को भी पूरे देश में खूब चर्चा मिली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×