ADVERTISEMENTREMOVE AD

QExpress:जकरबर्ग को कानून मंत्री की चेतावनी, Jaypee को SC की फटकार

दिनभर की खास खबरें अलग अंदाज में...

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फेसबुक-जकरबर्ग सुनिए,डेटा चोरी हुई तो छोड़ेंगे नहीं:रविशंकर प्रसाद

फेसबुक से डेटा चोरी का मामला अब भारत में भी गरमा गया है. भारत ने कहा है कि अगर फेसबुक में भारतीय यूजर्स के डेटा चोरी की शिकायत मिली तो कंपनी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक और उसके सीईओ मार्क जकरबर्ग से कहा वो साफ साफ जान लें, भारत में अगर डेटा चोरी की शिकायतें मिलीं या फिर भारत की चुनाव प्रक्रिया में दखल देने की बात सामने आई तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें पूरी खबर

झारखंड: रामगढ़ लिंचिंग केस में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा

झारखंड के रामगढ़ जिले में बीफ ले जाने के आरोप में एक शख्‍स की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में कोर्ट ने बुधवार को सजा सुनी दी है. फास्ट ट्रैक कोर्ट ने 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है. अदालत ने बीते 16 मार्च को इन 11 आरोपियों को दोषी करार दिया था.

पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. उसके खिलाफ जुवेनाइल कोर्ट में सुनवाई चल रही है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Jaypee को SC की फटकार, 16 अप्रैल से मिल सकता है होमबायर्स का पैसा

लंबे समय से जेपी बिल्डर्स के पास लटका पड़ा होम बायर्स का पैसा जल्द ही उन्हें वापस मिल सकता है. उम्मीद की ये किरण सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद जगी है, जिसमें जेपी एसोसिएट लिमिटेड को 15 अप्रैल और 10 मई को दो किस्तों में 200 करोड़ रुपये जमा कराने को कहा गया है. यानी कि जेपी को छह अप्रैल तक 100 करोड़ रुपये, जबकि बकाया 100 करोड़ रुपये 10 मई तक जमा करवाने होंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने जेपी से कहा है कि वह रिफंड पाने के इच्छुक सभी मकान खरीददारों की परियोजना-दर-परियोजना चार्ट जमा करे, ताकि उन्हें आनुपातिक आधार पर पैसा वापस किया जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय की है. सुप्रीम कोर्ट ने जेपी से यह भी कहा है कि जो घर खरीददार अपना पैसा वापस पाना चाहते हैं, उन्हें ईएमआई की पेमेंट के लिए अब नोटिस न भेजा जाए.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोएडा में 15 साल की लड़की ने की खुदकुशी, दो शिक्षकों के खिलाफ FIR

नोएडा में रहने वाली 15 साल की एक लड़की ने मंगलवार देर रात छत से कूदकर जान दे दी. लड़की के परिवालों का आरोप है कि टीचर के टॉर्चर और छेड़छाड़ के परेशान होकर उसने ऐसा किया. मयूर विहार फेज-3 के एक प्राइवेट स्कूल में नौवीं क्लास में पढ़ने वाली इस छात्रा ने नोएडा स्थित अपने घर पर खुदकुशी कर ली. आरोपी दो शिक्षकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कॉपीराइट एक्ट पर अमिताभ का गुस्सा, कहा-बाबूजी की रचना पर मेरा हक

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कॉपीराइट एक्ट पर सवाल उठाए है. कॉपीराइट एक्ट 1975 की वजह से अमिताभ अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की रचनाओं पर से कॉपीराइट का अधिकार खो देंगे. इस एक्ट के तहत किसी भी साहित्यिक रचनाओं पर उनके वंशजों का कॉपीराइट लेखक की मौत के 60 साल बाद तक ही रह सकती है.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

JNU में छात्रों का प्रदर्शन,आरोपी प्रोफेसर को सस्पेंड करने की मांग

दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू में छात्राओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ लाइफ साइंसेज की छात्राओं ने जेएनयू प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. छात्राओं की मांग है कि जेएनयू प्रशासन स्वतः संज्ञान लेते हुए सेक्सुल हैरेसमेंट मामले में आरोपी प्रोफेसर अतुल जौहरी को सस्पेंड करे.

बता दें कि छात्राओं के भारी हंगामे के पांच दिन बाद दिल्ली पुलिस ने प्रोफेसर अतुल जौहरी को मंगवार को गिरफ्तार किया, लेकिन कुछ ही देर में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई.

पढ़ें पूरी खबर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

[क्‍विंट ने अपने कैफिटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×