JNU: राजनाथ का निर्देश, लापता स्टूडेंट को ढूंढेगी स्पेशल टीम
पिछले 6 दिनों से लापता जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के स्टूडेंट नजीब अहमद के गायब होने को लेकर कुछ स्टूडेंट्स ने बुधवार को वीसी, प्रॉक्टर और अन्य आॅफिशियल्स को बंधक बनाए रखा.
लेकिन 24 घंटे बाद अब यह घेराव खत्म हो चुका है. वीसी और बाकी अधिकारी बाहर आ चुके हैं. जेएनयू स्टू़डेंट्स का आरोप है कि लापता छात्र नजीब को ढूंढने के लिए यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन कुछ नहीं कर रहा है.
आखिर अपने ‘गढ़’ गुजरात में जल्द चुनाव क्यों चाह रही है बीजेपी?
गुजरात में भी उत्तर प्रदेश, पंजाब और गोवा के साथ-साथ अगले साल मार्च में चुनाव कराए जा सकते हैं. गुजरात की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायकों से तय समय से 6 महीने पहले ही चुनाव की तैयारी करने को कह दिया है.
देखा जाए, तो समय से पहले चुनाव कराने के लिए बीजेपी के पास स्पष्ट कारण हैं. राज्य में वह दो तरह की समस्याओं से जूझ रही है. पहली पाटीदारों की समस्या है, तो दूसरी बड़ी समस्या ऊना में गोरक्षकों द्वारा चार दलितों की पिटाई के बाद पूरे राज्य में चल रहा दलित आंदोलन है.
रीता बहुगुणा ने क्यों छोड़ा कांग्रेस का साथ?
2017 के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए वरिष्ठ पार्टी नेता रीता बहुगुणा जोशी बीजेपी में शामिल हो गई हैं. बीजेपी के दिल्ली मुख्यालय में गुरुवार को पार्टी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया.
रीता विधानसभा चुनावों के लिए शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने से नाराज थीं. राज बब्बर को उत्तर प्रदेश में पार्टी की कमान सौंपने से भी रीता खुद को दरकिनार किया जाना महसूस कर रही थीं.
Reliance JIO पर 3 दिसंबर को बंद हो जाएगा फ्री इंटरनेट!
रिलायंस जियो ने टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया को अपने नए टैरिफ प्लान के बारे में जानकारी प्रोवाइड कराई है. रिलायंस जियो पुराने टैरिफ प्लान में वेलकम ऑफर के तहत 31 दिसंबर तक अपने यूजर्स को फ्री इंटरनेट दे रहा है
रिलायंस जियो के मुताबिक, नए ग्राहकों को अब वेलकम ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा. इस ऑफर के तहत यूजर्स को 31 दिसंबर तक फ्री में 4G इंटरनेट मिल रहा है.
चीनी माल का बायकॉट? ये डील थोड़ी नहीं, काफी मुश्किल है!
भारत ने पिछले साल चीन से 3 लाख 69 हजार 565 करोड़ रुपये का माल खरीदा. इसमें आपके रोजाना उपयोग में आने वाली वस्तुओं से लेकर भारी उपकरण और पॉवर मशीनरी शामिल हैं.
पिछले कुछ दिनों से चीन के आइटमों को भारत में बैन करने की आवाज तेज होती जा रही है. लेकिन ऐसा करना आसान या मुश्किल होगा? जानिए इस पूरी प्रकिया के बारे में, कैसे चीन से देश में माल आता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)