ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में कबड्डी का ‘बॉस’, अक्षय कुमार को मानता है अपना ‘बिग बॉस’

रोहित कुमार, अक्षय के इतने बड़े फैन हैं कि उनके बॉडीगार्ड से लेकर उनके हेयरड्रेसर तक को जानते हैं

छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमराः मुकुल भंडारी, वीडियो एडिटरः प्रशांत चौहान

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगर आपको लगता है आप किसी फिल्म स्टार के सबसे बड़े फैन हैं, तो आपको थोड़ा रुककर रोहित कुमार को जानना चाहिए. रोहित भी उन कुछ फैंस की तरह हैं, जो अपने पसंदीदा स्टार के लिए दीवानगी की हद तक पागल हैं. उनकी ये दीवानगी है बॉलीवुड के ‘खिलाड़ी कुमार’ और ‘बॉस’ अक्षय कुमार के लिए.

लेकिन रोहित खुद किसी स्टार से कम नहीं हैं. रोहित भारतीय कबड्डी के स्टार और प्रो कबड्डी लीग में बेंगलुरु बुल्स के सुपर स्टार हैं. रोहित की कप्तानी में ही लीग के पिछले सीजन में बेंगलुरु बुल्स चैंपियन बनी थी.

हालांकि जब रोहित से बात की, तो वो सिर्फ अक्षय कुमार के बारे में बात करना चाहते थे. जब उनसे पूछा गया, “क्या वो अक्षय कुमार के सबसे बड़े फैन हैं?”, तो बिना एक सेकंड सोचे उनका जवाब था- हां.

इसका सबूत रोहित ने दिया एक टैटू से. रोहित ने अपने बाएं कंधे पर अक्षय कुमार का एक टैटू बनवाया है, जिसमें अक्षय कुमार की जन्म की तारीख भी लिखी है.

रोहित ने बताया कि वो बचपन से ही अक्षय की फिल्में देख रहे हैं और वो अक्षय जैसा एक्शन करने की कोशिश करते.

“जब मैं छोटा था तो उनकी फिल्में देखता था और उनके जैसा एक्शन तो कोई और कर ही नहीं सकता. मैं जबरदस्ती अपने दोस्तों से लड़ाने करने लग जाता था ताकि मैं वो सारे स्टंट कर सकूं जो फिल्मों में देखे हैं.”
रोहित कुमार
ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 25 साल पहले अपने घर में ‘खिलाड़ियों का खिलाड़ी’ देखकर अक्षय कुमार के फैन बने रोहित की अक्षय को लेकर दीवानगी सिर्फ बढ़ी ही है.

फर्क सिर्फ इतना है कि अब अक्षय कुमार के स्टंट वो अपने दोस्तों पर नहीं बल्कि मैट पर उतरकर कबड्डी के मैच में दिखाते हैं और इस तरह से टीम के लिए प्वाइंट्स भी हासिल करते हैं.

इस वीडियो में रोहित से ही सुनिए कि कैसे वो पहली बार अपने हीरो अक्षय कुमार से मिले और पिछले सीजन के फाइनल से पहले अक्षय ने उनसे फोन पर क्या कहा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×