Sharad Pawar resigns as NCP chief : शरद पवार ने 2 मई 2023 यानी कि मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफे के साथ ही उन्होंने भविष्य में चुनाव नहीं लड़ने का भी ऐलान किया है. चार बार के महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शरद पवार ने जब मुंबई में अपनी आत्मकथा लॉन्च के कार्यक्रम में यह आश्चर्यजनक घोषणा की तब उनके साथ उनके भतीजे अजित पवार भी मंच पर मौजूद थे.
जैसे ही कार्यक्रम में पवार ने इस्तीफे की बात कही वहां मौजूद एनसीपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनके फैसले का विरोध शुरू कर दिया, यहां तक कि कई कार्यकर्ताओं और नेताओं के आंखों में आंसू आ गए.
ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि शरद पवार का राजनीतिक उत्तराधिकारी और अगला एनसीपी प्रमुख कौन होगा? यहां ये भी जानना जरूरी हो जाता है कि शरद पवार के परिवार में कौन-कौन है जो इस पद का दावेदार हो सकता है?
शरद पवार का फैमिली ट्री
शरद पवार, गोविंद पवार और शारदा पवार के बेटे हैं. शरद पवार के कुल 5 भाई-बहन हैं. 4 भाइयों में सबसे बड़े अप्पासाहेब, दूसरे नंबर पर अनंतराव, जबकि सबसे छोटे भाई का नाम प्रताप है. शरद पवार की एक बहन भी है जिसका नाम सरोज पटेल है, जो एक गृहिणी हैं.
शरद पवार के सबसे बड़े भाई अप्पासाहेब (दिवंगत) थे. उनके दो बेटे हैं- राजेंद्र और रंजीत. राजेंद्र पवार जहां एग्रो बिजनेस से जुड़े हैं, वहीं रंजीथ वाइन इंडस्ट्री से जुड़े हैं. राजेंद्र के बेटे रोहित पवार हैं. अप्पा साहब यानी शरद पवार के बड़े भाई के पोते रोहित ने पवार परिवार के गृह नगर बारामती से 2017 का जिला परिषद चुनाव जीता था.
अजित पवार कौन हैं?
अजित पवार शरद पावर के दूसरे नंबर के भाई अनंतराव पवार के बेटे हैं. अनंतराव पवार (दिवंगत) के 2 बेटे और एक बेटी है. सबसे बड़े बेटे श्रीनिवास का कृषि और ऑटोमोबाइल का कारोबार है. अजित पवार अनंतराव के दूसरे सबसे बड़े बेटे हैं. अनंतराव की बेटी विजया पाटिल मीडिया में काम करती हैं. अजित पवार की शादी सुनेत्रा पवार से हुई है. अजित पवार के दो बेटे जय और पार्थ हैं.
शरद पवार ने अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को साल 2019 में अपनी लोकसभा सीट से चुनाव के मैदान में उतारा था. हालांकि चुनाव में पार्थ पवार हार गए थे. कहा जाता है कि अजित पवार के बेटे पार्थ, पवार परिवार से चुनाव हारने वाले पहले सदस्य हैं.
अब आते हैं शरद पवार के अपने परिवार पर. शरद पवार की पत्नी का नाम प्रतिभा शक्ति है. दोनों की एक बेटी है जिसका नाम सुप्रिया सुले है. सुप्रिया सुले 17वीं लोकसभा में सांसद हैं. सुप्रिया ने बिजनेसमैन सदानंद सुले से शादी की है.
शरद पवार के सबसे छोटे भाई प्रताप हैं, जो शराब और मीडिया उद्योग से जुड़े हैं. उनके बेटे अभिजीत भी मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हैं.
शरद पवार का उत्तराधिकारी कौन?
दरअसल, NCP के अध्यक्ष पद के लिए शरद पवार के भतीजे अजित पवार प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखे जाते हैं. इसके अलावा शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले को भी पवार का उत्तराधिकारी रूप में माना जाता है. इन दोनों के अलावा फिलहाल पवार परिवार में कोई भी राजनीति में फुल टाइम एक्टिव और अध्यक्ष पद के लिए तैयार नहीं दिखता है.
हालांकि शरद पवार ने इस्तीफे के बाद आगे का प्लान भी बताया है. शरद पवार ने बताया कि नए अध्यक्ष के लिए एक समिति बनाई गई है. इस समिति में प्रफुल्ल पटेल, दिलीप वलसे पाटिल, अनिल देशमुख और नरहरि शामिल हैं. आग अगला एनसीपी चीफ कौन होगा ये समिति के निर्णय के बाद ही तय हो पाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)