वीडियो एडिटर: पूर्णेन्दु प्रीतम
अमेरिका ने इस्लामिक स्टेट के सरगना अल बगदादी को सीरिया में मार गिराया. इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रखने के लिए खुद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वॉर रूम में मौजूद थे. उन्होंने अल बगदादी की मौत की घोषणा करते हुए 30 मिनट से लंबा भाषण दिया.
व्हाइट हाउस ने वॉर रूम की एक तस्वीर भी जारी की है. इसमें उनके साथ उप-राष्ट्रपति माइक पेंस, रक्षा मंत्री मार्क एस्पर और सेना के टॉप अधिकारी दिख रहे हैं.
8 साल पहले, भी ऐसा हुआ था जब बराक ओबामा अमेरिका के राष्ट्रपति थे और ऑपेरशन था अल-कायदा के मुखिया ओसामा बिन लादेन को ढेर करने का. अमेरिका के नेवी सील्स ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन को उसके ठिकाने में घुसकर मारा था.
ओबामा ने उस मौके पर 10 मिनट से कम का भाषण दिया था. और व्हाइट हाउस की ओर से उस वक्त भी एक तस्वीर जारी की गई थी.
क्या कहता है दोनों राष्ट्रपतियों का भाषण. दोनों में क्या है अंतर? दो ग्लोबल आतंकियों का खात्मा और दो राष्ट्रपतियों के अलग-अलग तौर तरीकों का जिक्र.
मई 1, 2011
आज रात मैं अमेरिकी लोगों और दुनिया को बता सकता हूं कि अमेरिका ने एक ऑपरेशन किया जिसमें अल-कायदा का सरगना ओसामा बिन लादेन मारा गया. एक आतंकवादी जो हजारों निर्दोष पुरुषों, महिलाओं और बच्चों की हत्या का जिम्मेदार था.बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
अक्टूबर 27, 2019
कल रात (26 सितंबर) अमेरिका ने दुनिया के सबसे खतरनाक आतंकी को उसके अंजाम तक पहुंचा दिया. अबू बक्र अल-बगदादी को मार दिया गया.वो ISIS का लीडर और फाउंडर था. दुनिया के सबसे खूंखार और हिंसक आतंकी संगठन का सरगना था.डोनाल्ड ट्रंपराष्ट्रपति, अमेरिका
ओबामा ने अमेरिकी सैनिकों और आतंकवाद से मुकाबले को केंद्र में रखा वहीं ट्रंप ने ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी साझा की.
आज मेरे डायरेक्शन में अमेरिका ने पाकिस्तान के एबटाबाद के उस परिसर में एक टारगेटेड अटैक किय. अमेरिकी सैनिकों की एक छोटी सी टीम ने असाधारण साहस और क्षमता के साथ ऑपरेशन किया. किसी भी अमेरिकी को नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने नागरिकों का भी खयाल रखा. गोलाबारी के बाद, उन्होंने ओसामा बिन लादेन को मार डाला और उसके शव को कब्जे में ले लिया.बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
वो डर और घबराहट में जी रहा था. अपनी जिंदगी के आखिरी पलों में रोया, चीखा-चिल्लाया. बगदादी एक कायर की तरह मरा. दुनिया अब ज्यादा सुरक्षित है.डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
सैनिकों को श्रेय
हमने अपने नागरिकों, दोस्तों और सहयोगियों की रक्षा के लिए अल-कायदा के खिलाफ युद्ध छेड़ा. पिछले 10 सालों से ज्यादा वक्त तक हमारे सैनिकों की बदौलत हमने उस प्रयास में बड़ी सफलताएं हासिल की.बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
अमेरिकी स्पेशल ऑपरेशंस फोर्स ने एक खतरनाक और हिम्मती काम को अंजाम दिया. रात के समय उत्तर पश्चिमी सीरिया में छापे मारे और काम को पूरा किया. अमेरिकी सैनिक शानदार थे. मुझे ये देखने को मिला. ये बहुत ही खतरनाक मिशन था. इंटेलिजेंस टीम का भी शुक्रिया जिन्होंने इसे संभव बनाने में मदद की. मैं इस ऑपरेशन में शामिल सैनिकों और नौसैनिकों का धन्यवाद करता हूं. आप दुनिया में कहीं भी हो, सबसे अच्छे हैं. कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जाते हो, आपके आस-पास कोई नहीं है.डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
भरोसे और तंज वाला संदेश
हमें ये भी स्पष्ट करना चाहिए कि अमेरिका इस्लाम से युद्ध नहीं करेगा.बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
बगदादी और उसके लिए काम करने वाले, उन्हें अंदाजा नहीं था कि वो क्या कर रहे थे. कुछ मामलों में वो बहुत डरे हुए थे जबकी कुछ मामलों में वो कट्टर हत्यारे थे.डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
और आखिर में...
सभी के लिए आजादी और इंसाफ वाला, ईश्वर के अधीन एक राष्ट्र. शुक्रिया ईश्वर. ईश्वर अमेरिका का भला करें!बराक ओबामा, पूर्व राष्ट्रपति, अमेरिका
ईश्वर अमेरिका का भला करें, शुक्रिया!डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)