ADVERTISEMENTREMOVE AD

कमला देवी हैरिस की कहानी, बन सकती हैं US उपराष्ट्रपति

ओकलैंड के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मीं कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय मूल की एक कैंसर रिसर्चर थीं

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया

कमला देवी हैरिस आधिकारिक तौर पर अमेरिका में किसी बड़ी पार्टी की तरफ से पहली अश्वेत महिला उपराष्ट्रपति उम्मीदवार हैं. और अगर जो बाइडन-कमला हैरिस को नवंबर 2020 के चुनावों में जीत मिली तो पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी.पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई-अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ पहली अश्वेत और दक्षिण एशियाई-अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति होंगी.

0

कमला हैरिस कौन हैं?

ओकलैंड के एक मिडिल क्लास परिवार में जन्मीं कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन भारतीय मूल की एक कैंसर रिसर्चर थीं. पिता डोनाल्ड हैरिस जमैकाई इकनॉमिस्ट थे. कमला की बहन माया उन 3 सीनियर पॉलिसी एडवाइजर्स में से थीं, जिन्हें 2016 में हिलेरी क्लिंटन के राष्ट्रपति चुनाव अभियान का एजेंडा तय करने के लिए नियुक्त किया गया था. कमला का बचपन बर्कले (कैलिफोर्निया) और मॉन्ट्रियाल (कनाडा) में बीता.

वकील रहीं कमला पहली अफ्रीकन-अमेरिकी थीं, जिन्हें सैन फ्रांसिस्को डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी  (2004-11) और कैलिफोर्निया का अटॉर्नी  जनरल (2011-17) चुना गया था.  2016 में सीनेट में चुनी जाने वालीं पहली अफ्रीकन-अमेरिकी थीं.

अपने कार्यकाल में नस्लभेद विरोधी कानून, LGBTQIA+ अधिकार की मुखर समर्थक रहीं. सजा-ए-मौत का विरोध किया. गरीबों को हर महीने न्यूनतम आय का समर्थन किया. सबको स्वास्थ्य सेवाओं की पैरवी की. गांजे को वैध बनाने का समर्थन किया. अश्वेत और महिला अधिकारों के लिए बोलती रहीं.

2019 के आखिर में कमला ने राष्ट्रपति पद की दावेदारी छोड़ दी लेकिन उसके पहले जो बाइडन से पहली बहस में गजब की छाप छोड़ी. जोश से लबरेज 55 साल की कमला हैरिस क्या बाइडन के लिए साबित होंगी जीत का इक्का?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×