ADVERTISEMENTREMOVE AD

VIDEO | ‘मूर्तितोड़ ट्रेंड’ के पीछे आखिर कौन सा खतरनाक डिजाइन है?

ये हमले सिर्फ मूर्तियों पर हैं या विरोधी विचारधारा पर?

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

त्रिपुरा से लेकर तमिलनाडु तक और उत्तर प्रदेश से लेकर पश्चिम बंगाल तक देश में महापुरुषों की मूर्तियां गिराने का एक खतरनाक चलन चला है. संसद से लेकर सड़क तक बवाल मचा है.

त्रिपुरा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बेलोनिया सब डिविजन में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को गिराया गया. उसके बाद तमिलनाडु में द्रविड़ राजनीति के जनक और दलितों के आदर्श माने जाने वाले पेरियार की मूर्ति पर हथौड़ा चला.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता में जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति की शामत आई, तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति तोड़ दी गई.

सवाल ये है कि मूर्ति पूजकों का ये देश मूर्ति भंजकों का देश कैसे हो गया. ये सिर्फ कुछ लोगों का गुस्सा है या फिर ये एक डिजाइन के तहत किया जा रहा है.

सिलसिले को देखने पर लगता है कि मामला डिजाइन के तहत है. क्या बीजेपी के वरिष्ठ नेता राम माधव का ट्वीट मजाक में था, जिसमें वो कहते हैं कि लेनिन की मूर्ति त्रिपुरा में गिराई जा रही है रशिया में नहीं.

हालांकि ट्वीट बाद में हटा लिया गया लेकिन वो अपना काम कर चुका था. पेरियार की मूर्ति गिरने से पहले भी बीजेपी के नेता एच राजा ने पहले ही उसकी घोषणा कर दी थी.

वीएचपी के विनोद बंसल ने तो आग में घी नहीं, पेट्रोल का पूरा ड्रम उड़ेल दिया. ट्वीट कर कहा कि क्रूर शासकों के गुलामी के चिन्हों को भारत की जनता आखिर कब तक ढोएगी? सेक्यूलरिस्टों का बस चलता तो स्वतंत्रता के बाद रानी विक्टोरिया, जॉर्ज पंचम, साईमन जैक आदि को भारत में पूज रहे होते.

नहीं ये सिर्फ गुस्सा नहीं है. ये एक विचारधारा की दूसरी विचारधारा से नफरत का नंगा नाच है.

क्या भारत जैसे लोकतंत्र में ऐसे अहंकार और नफरत के लिए जगह होनी चाहिए. नहीं बिलकुल नहीं. लेकिन पिछले कुछ महीनों में फ्रिंज एलीमेंट के नाम पर अल्पसंख्यक, उदारवादियों पर जो हमले हो रहे है, वो चिंताजनक है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

लव जिहाद और गोरक्षा के नाम पर हत्याएं हो रही हैं. पहलू खान या जुनैद को तो भूले नहीं होंगे आप.

केंद्र सरकार चिंतित?

कोई कह सकता है कि केंद्र सरकार इन मसलों को लेकर चिंतित है. आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मूर्ति गिराने की घटनाओं की कड़ी निंदा की है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ऐसी घटनाओं से दूर रहने की कड़ी चेतावनी दी है.

लेकिन राजनीति में दो चीजें सुविधा के मुताबिक इस्तेमाल होती हैं. पॉलिटिकल विल और पॉलिटिकल पॉश्चरिंग. यानी राजनीतिक इच्छाशक्ति और राजनीतिक दिखावा.

लेनिन की मूर्ति गिरने के करीब 48 घंटे बाद हुई प्रधानमंत्री की दखलंदाजी के बावजूद मेरठ में अंबेडकर का मूर्ति भंजन तो कुछ और ही कहता है.

तो क्या ये लव जिहाद और गोरक्षा के बाद की नई कड़ी है. तो क्या ये राष्ट्रवाद और विचारधारा के नाम पर गुंडो और लफंगों को मनमानी करने देने की नई हरी झंडी है.

अगर ऐसा है तो ये देश के लिए बेहद खतरनाक है. इस संस्कृति को हवा देने वालों को समझना होगा कि गुंडों की कोई विचारधारा नहीं होती.

ये भी पढ़ें : अब महात्मा गांधी की मूर्ति पर हमला, केरल में तोड़ी गई प्रतिमा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×