ADVERTISEMENTREMOVE AD

VIDEO | विपक्षी गठजोड़ के लिए कौन बनेगा अगला हरकिशन सिंह सुरजीत?  

क्या शरद पवार विपक्षी एकता के सूत्रधार बन सकते हैं? 

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

1989 के एतिहासिक आम चुनाव - बोफोर्स और मंडल की ताकत से वीपी सिंह ने राजीव गांधी की कांग्रेस पार्टी का रथ 197 सीटों पर रोक दिया था. वीपी के जनता दल को मिली 143 सीट. यानी सरकार बनाने के लिए 272 सीट का जादुई आंकड़ा किसी के पास नहीं था.

85 सीट वाली बीजेपी वीपी सिंह के साथ सरकार में शामिल होने और अपने मंत्री बनवाने के मंसूबे पाल रही थी कि उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. 33 सीट वाली सीपीएम के महासचिव हरकिशन सिंह सुरजीत ने ऐलान किया कि सरकार जनता दल की बनेगी, लेफ्ट पार्टियां और बीजेपी बाहर से समर्थन करें. और वैसा ही हुआ.

कॉमरेड हरकिशन सिंह सुरजीत- जिन्हें भारत की राजनीति का सबसे मिलनसार, उदार और लचीला नेता कहा जाए तो बड़ी बात नहीं होगी. उन्होंने लेफ्ट विचारधारा की ‘दुश्मन’, बीजेपी के साथ वीपी सिंह सरकार को समर्थन दिया तो 1996 और 1997 की यूनाइटेड फ्रंट और 2004 की यूपीए सरकार में कांग्रेस से जुगलबंदी की.

अपनी डफली- अपना राग की राजनीति के उस दौर में कॉमरेड सुरजीत वो फेविकोल थे, जो अलग-अलग दलों को एक साथ चिपकाने का माद्दा रखते थे.

2019 के आम चुनाव से पहले फिर बीजेपी के खिलाफ ‘गठबंधन’ और ‘महागठबंधन’ जैसे शब्द हवा में हैं. सोनिया गांधी के डिनर में राजनीति की खिचड़ी पक रही है, तो शरद पवार राज ठाकरे से मिल रहे हैं. के. चंद्रशेखर राव और ममता बनर्जी सुर में सुर मिला रहे हैं, तो अखिलेश यादव और मायावती बाकायदा मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं.

यानी बिखरे हुए विपक्ष को जोड़ने के लिए एक बार फिर कॉमरेड सुरजीत जैसे नेता की जरूरत महसूस हो रही है. अगर मैं आपसे पूछूं कि आज की पॉलिटिक्स का हरकिशन सिंह सुरजीत कौन हो सकता है तो आपका जवाब क्या होगा? शरद यादव, लालू यादव, चंद्रबाबू नायडू, सोनिया गांधी या फिर शरद पवार?

मेरा जवाब है शरद पवार.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पवार को आज की राजनीति का सबसे बड़ा पावर ब्रोकर कहा जाए तो अजीब नहीं होगा. उन्होंने 1999 में कांग्रेस का दामन छोड़कर अपनी नेशलिस्ट कांग्रेस पार्टी बनाई थी. लेकिन 2004 में बनी यूपीए सरकार में ना सिर्फ वो शामिल हुए बल्कि 10 साल तक अहम भूमिका में रहे.

कहा ये भी जाता रहा है कि जहां पावर, वहीं पवार, लेकिन बात बीजेपी के खिलाफ लामबंदी की हो तो उनका रोल अहम हो जाता है.

अप्रैल 2017 में दिल्ली में लॉन्च हुई पवार की ऑटोबायोग्राफी के मौके की इन तस्वीरों को देखिए. मंच पर कांग्रेस, लेफ्ट, जेडीयू समेत कई पार्टियों के नेता मौजूद हैं. ये सबूत है इस बात का कि पवार की पैठ तमाम पार्टियों में है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
आज की तारीख में पवार सबसे अनुभवी राजनेताओं में से एक हैं. उन्होंने 2012 में लोकसभा चुनाव ना लड़ने की घोषणा कर दी थी. यानी वो खुद को किंगमेकर की भूमिका में ही रखना चाहते हैं. ऐसे में विपक्षी पार्टियों को एक पेज पर लाने के लिए वो सबसे माकूल शख्स बन जाते हैं, कॉमरेड सुरजीत की ही तरह.

हाल ही में पवार विपक्षी नेताओं को दिए गए सोनिया गांधी के डिनर में पहुंचे, जबकि चर्चा उनके ना आने की थी. इसके बाद गैर-बीजेपी महागठबंधन की संभावनाएं तलाशते हुए उन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात की. ये सियासी नजरिये से बेहद अहम मुलाकात रही.

शरद पवार महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे से भी संपर्क में हैं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी.

ये भी पढ़ें : शरद पवार ने कहा, ‘अब कांग्रेस के अच्छे दिन आने वाले हैं’

ऑटोबायोग्राफी, अपनी शर्तों पर, में वो लिखते हैं:

कौन जानता है कि कांग्रेस पार्टी को ये सलाह देने वाले शरद पवार खुद ही विपक्ष के उस संभावित गठबंधन के सूत्रधार बन जाएं.

वीडियो एडिटर - मोहम्मद इरशाद

कैमरा पर्सन - अभय शर्मा

ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री को इस तरह आरोप लगाते हुए शर्म आनी चाहिए: शरद पवार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×