तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के कोमरम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस टीम और फोरेस्ट रेंजर्स पर हमला किया है. हम हमले में एक महिला फोरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) घायल हो गई हैं.
इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में FRO अनीता एक ट्रैक्टर पर खड़ी दिख रही हैं. इस दौरान TRS कार्यकर्ता उन पर लाठियों से हमला करते दिख रहे हैं.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह घटना सरसला गांव की है. इस गांव में वन विभाग कर्मी राज्य सरकार के पेड़ लगाने के अभियान 'हरितहरम' की तैयारियों के लिए पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय TRS विधायक के. कोणप्पा के भाई और जिला परिषद के वाइस चेयरमैन के. कृष्णा ने अपने समर्थकों के साथ वन विभाग कर्मियों को उनका काम करने से रोकने की कोशिश की.
FRO अनीता ने विरोध करने वालों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वन विभाग कर्मी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. मगर अनीता की बात को अनसुना करते हुए उन पर हमला कर दिया गया.
इस बीच दूसरे अधिकारियों और पुलिस ने किसी तरह अनीता को हमलावर से बचाया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि वो हमलावरों की पहचान करके उनको गिरफ्तार करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)