ADVERTISEMENT

महिला अफसर के सिर पर मारी लाठी,TRS कार्यकर्ताओं की गुंडई का वीडियो

घायल महिला FRO को अस्पताल में भर्ती कराया गया है 

Updated

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

ADVERTISEMENT

तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के कोमरम भीम आसिफाबाद जिले में पुलिस टीम और फोरेस्ट रेंजर्स पर हमला किया है. हम हमले में एक महिला फोरेस्ट रेंज ऑफिसर (FRO) घायल हो गई हैं.

इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में FRO अनीता एक ट्रैक्टर पर खड़ी दिख रही हैं. इस दौरान TRS कार्यकर्ता उन पर लाठियों से हमला करते दिख रहे हैं.

ADVERTISEMENT

न्यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, यह घटना सरसला गांव की है. इस गांव में वन विभाग कर्मी राज्य सरकार के पेड़ लगाने के अभियान 'हरितहरम' की तैयारियों के लिए पहुंचे थे. इस दौरान स्थानीय TRS विधायक के. कोणप्पा के भाई और जिला परिषद के वाइस चेयरमैन के. कृष्णा ने अपने समर्थकों के साथ वन विभाग कर्मियों को उनका काम करने से रोकने की कोशिश की.

FRO अनीता ने विरोध करने वालों को समझाने की कोशिश की और कहा कि वन विभाग कर्मी राज्य सरकार के निर्देशों का पालन कर रहे हैं. मगर अनीता की बात को अनसुना करते हुए उन पर हमला कर दिया गया.

इस बीच दूसरे अधिकारियों और पुलिस ने किसी तरह अनीता को हमलावर से बचाया और फिर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस का कहना है कि वो हमलावरों की पहचान करके उनको गिरफ्तार करेगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×