छठ (Chhath Puja) का त्योहार 31 अक्टूबर से शुरू हो गया है. चार दिनों के इस पर्व को बिहार, झारखंड और पूर्वी भारत में धूमधाम से मनाया जाता है. छठ के लिए घाटों पर पूजा के लिए इंतजाम किए जाते हैं. दिल्ली सरकार भी श्रद्धालुओं के लिए छठ पूजा के लिए घाट सजाती है. हर साल की तरह इस साल भी दिल्ली और यूपी सरकार ने दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद के कुछ जगहों पर घाट सजाए हैं. यदि आप भी इस साल छठ के त्योहार को दिल्ली-एनसीआर में मना रहे हैं तो जानें आखिर किन जगहों पर सजे हैं घाट.
दिल्ली तीर्थयात्रा विकास समिति के अध्यक्ष कमल बंसल का कहना है कि प्रयास ऐसे किए जा रहे हैं कि हर दो किमी की दूरी पर छठ घाट श्रद्धालुओं के लिए मौजूद हों. डीडीए, एमसीडी के पार्कों में छोटे तालाब बनाए जा रहे हैं, जहां पर श्रद्धालु छठ पूजा कर सकेंगे.
कहां-कहां छठ पूजा के इंतजाम
दिल्ली सरकार इस साल करीब1108 जगहों पर छठ पूजा का इंतजाम कर रही है. छठ पूजा के लिए इस साल दिल्ली के आईटीओ के पास हाथी घाट, सोनिया विहार-वजीराबाद, भलस्वा झील और नरेला समेत कई जगहों पर छठ घाटों का इंतजाम किया गया है.
हिंडन नदी पर बने घाट
छठ पूजा के लिए गाजियाबाद की हिंडन में गंगाजल को छोड़ दिया गया है. गंगनहर से पानी की सप्लाई छठ के त्योहार तक बनी रहेगी. जिससे पूजा-पाठ के लिए श्रद्धालुओं को साफ पानी मिल सकेगा. दरअसल दशहरा पर हरिद्वार से गंगनहर में पानी की सप्लाई को रोक दिया गया था. जिला प्रशासन छठ पूजा के हिंडन नदी के घाट पर इंतजाम करता है. यहां पूजा के लिए हजारों की संख्या में लोग आते हैं.
नोएडा में भी इंतजाम
ग्रेनो में डेल्टा-1 स्थित पाम पार्क में हर साल सैकड़ों भक्त पूजा करते हैं. अथॉरिटी ने इस पार्क की सफाई करा दी है. इससे अलग गामा-2, कुलेसरा में हरनंदी के तट पर साफ-सफाई कराई जा रही है. इन जगहों पर भी हजारों लोग अर्घ्य देने के लिए जुटते हैं. इसके अलावा गौड़ सिटी में भी झील पार्क को घाट बनाया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)