ADVERTISEMENTREMOVE AD

Happy Dussehra 2021 Wishes: विजयादशमी की इन Quotes, Status, Messages से दें बधाई

Happy Dussehra 2021 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Happy Dussehra 2021 Wishes: बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा यानी विजयादशमी का त्योहार आज 15 अक्टूबर 2021, शुक्रवार के दिन मनाया जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को दशहरा मनाया जाता है, जो इस साल दशहरा 15 अक्टूबर के दिन पड़ा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज के दिन शहरों में बड़े-बड़े रावण बनाये जाते है और भगवान श्री राम द्वारा उसका वध किया जाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को बधाई देते है. अगर आप भी अपने दोस्तो व रिश्तेदारों को बधाई देना चाहते है तो इन Images, Quotes, Greeting, Wishes, SMS, WhatsApp और Facebook status के जरिए शुभकामनाएं भेज सकते है.

Happy Dussehra 2021 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages, Photos, Greetings for Whatsapp, Facebook and Instagram

1. विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम

बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम

Happy Dussehra 2021

2. इससे पहले की दशहरे की शाम हो जाए,

मेरा मैसेज औरों की तरह आम हो जाए,

सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जाएं,

और दशहरा विश करना आम हो जाए

Happy Dussehra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. बुराई का होता है विनाश, दशहरा लाता है उम्मीद की आस,

रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश,

आप सभी को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2021

4. अधर्म पर धर्म की जीत

अन्याय पर न्याय की विजय

बुरे पर अच्छे की जय जयकार

यही है दशहरा का त्योहार.

Happy Dussehra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. जैसे प्रभु श्री राम ने की धर्म की स्थापना, अधर्म का नाश

आप भी करें अपने मन में छिपी बुराइयों का सर्वनाश

एक बार फिर से सब मिलकर स्थापित करें रामराज्य

Happy Dussehra 2021

6. हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेल

कभी ना आये कोई झमेला

सदा सुखी रहे आपका बसेरा

विशिंग यू हैप्पी दशहरा

Happy Dussehra 2021

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. हर पल हो आपका जीवन सुनहरा

घर आपके रहे सदा खुशियों का पहरा

रहे आप कही भी इस जहां में

मुबारक हो आपको यह पावन पवित्र दशहरा

Happy Dussehra 2021

8. फूल खिले खुशी आप के कदम चूमे,

कभी ना हो दुखों का सामना,

धन ही धन आए आप के अंगना,

यही है दशहरे के शुभ अवसर पर मनोकामना.

Happy Dussehra 2021

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×