ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gudi Padwa 2024 Wishes in Hindi: गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष आज अपनों को भेजे ये शुभकामना व बधाई संदेश

Gudi Padwa 2024 Wishes in Hindi: ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से नया साल सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता हैं. इसके अलावा लोग इस दिन हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के बधाई संदेश भेजते हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Gudi Padwa 2024 and Hindi New Year Wishes in Hindi: हर साल चैत्र मास के शुक्‍ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से हिंदू नववर्ष (Hindu Nav Varsh 2081) शुरु होता है, जिसे गुड़ी पड़वा के नाम से जाना जाता हैं, इसी दिन चैत्र नवरात्रि की शुरुआत होती है. इस बार गुड़ी पड़वा का त्योहार 9 अप्रैल 2024 को है. महाराष्ट्र में मुख्य रूप से हिंदू नववर्ष जिसे नव-सवंत्सर भी कहा जाता है, गुड़ी पड़वा का भारत के दक्षिणी राज्यों में उगादी के नाम से भी जाना जाता है. गुड़ी पड़वा दो शब्दों से मिलकर बना है. गुड़ी शब्द का अर्थ होता है विजय पताका और पड़वा का अर्थ होता है प्रतिपदा तिथि से हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऐसी मान्यता है कि इस दिन पूजा करने से नया साल सुख, शांति, समृद्धि और सौभाग्य लेकर आता हैं. इसके अलावा लोग इस दिन हिंदू नववर्ष और गुड़ी पड़वा के बधाई संदेश भेजते हैं. ऐसे में हम आपके लिए मैसेज, कोट्स लेकर आए हैं जिनके जरिए आप अपनों को शुभकामना दें सकते हैं.

गुड़ी पड़वा विशेज (Gudi Padwa Wishes in Hindi)

1. हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2080,

हर सुबह आपकी समृद्धि लाए,

हर दोपहर विश्वास दिलाए,

हर शाम उम्मीदें लाए,

और हर रात सुकून से भरी हो.

हिंदू नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं.

2. गुड़ी ही विजय पताका कहलाए,

पेड़-पौधों से सजता है चैत्र माह,

इसलिए हिंदू धर्म में यह नव वर्ष कहलाए,

हैप्पी गुड़ी पड़वा.

3. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,

मीठी पूरनपोली और गुझिया ही गुझिया,

द्वार पर सजती सुंदर रंगोली की सौगात,

आसमान में हर तरफ पतंगों की बारात.

गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

4. वृक्षों पर सजती नए पत्तों की बहार

हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार

ऐसा सजता है गुड़ी का त्योहार

मौसम ही कर देता है नववर्ष का सत्कार

हैपी गुड़ी पड़वा

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुड़ी पड़वा कोट्स (Gudi Padwa Quotes in Hindi)

5. पिछली यादें गठरी में बांधकर,

करें नए साल का इंतज़ार,

लाएं खुशियों की बारात,

ऐसी हो गुड़ी पड़वा से परम्परागत शुरुआत,

हैप्पी गुड़ी पड़वा 2024

6. आया रे मराठी नव वर्ष आया,

खुशियों की सौगात लाया,

हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,

गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा

7. सदा दूर रहो गम की परछाइयों से,

सामना ना हो कभी तन्हाइयों से,

हर अरमान और हर ख्वाब पूरा हो आपका,

यही दुआ है दिल की गहराइयों से,

नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनाएं.

8. मधुर संगीत का साज खिले,

हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,

दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,

ऐसे ही रोशन रहे नव वर्ष.

गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुड़ी पड़वा मैसेज (Gudi Padwa Message & Status in Hindi)

9. एक खूबसूरती एक ताज़गी

एक सपना एक सच्चाई

एक कल्पना एक एहसास

एक विश्वास है

अच्छे दिन और साल की शुरूआत

हैप्पी गुड़ी पड़वा डियर

10. आया रे मराठी नव वर्ष आया,

खुशियों की सौगात लाया,

हँसते गाते खुशियाँ मनाओ,

गुड़ी पड़वा पर सबको मिठाई खिलाओ,

गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभेच्छा

11. नए फूल पत्तो की बहार से पेड़ पौधे झूम जाते हैं,

गुड़ी पड़वा पर हम यूँ ही हैप्पी न्यू ईयर मनाते हैं,

गणगौर के आगमन से सजता हैं घर द्वार,

गुड़ी पड़वा के त्यौहार से शुरू होता हैं नया साल

Happy Gudi Padwa

12. प्रेम और सौहाद्र से करते नव वर्ष का आगाज,

सभी दिलो में प्रेम रहे और बढ़े ज्ञान रूपी प्रकाश

हैपी गुड़ी पड़वा डियर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×