ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mahesh Navami 2024 Date: महेश नवमी 15 जून को मनाई जाएगी, जानें पूजा मुहूर्त व महत्व

Mahesh Navami 2024: महेश नवमी का उत्सव माहेश्वरी समाज में माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन के रुप में विशाल स्तर पर मनाया जाता है. भगवान शिव और माता पार्वती को माहेश्वरी समाज का संस्थापक माना जाता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Mahesh Navami 2024 Kab: हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को महेश नवमी मनाई जाती है. इस साल महेश नवमी 15 जून 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन भक्त भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है, मान्यता हैं ऐसा करने से सुख, शांति, धन वृद्धि और सौभाग्य में बढ़ोत्तरी का वरदान प्राप्त होता है. महेश नवमी का उत्सव माहेश्वरी समाज में माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन के रुप में विशाल स्तर पर मनाया जाता है. भगवान शिव और माता पार्वती को माहेश्वरी समाज का संस्थापक माना जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mahesh Navami 2024 Muhurat: महेश नवमी 2024 मुहूर्त

  • महेश नवमी शनिवार, जून 15, 2024 को

  • नवमी तिथि प्रारम्भ - जून 15, 2024 को 12:03 ए एम बजे

  • नवमी तिथि समाप्त - जून 16, 2024 को 02:32 ए एम बजे

Mahesh Navami 2024: महेश नवमी क्यों मनाई जाती

भगवान महेश और आदिशक्ति माता पार्वती ने ऋषियों के श्राप के कारण पत्थर में परिवर्तित हो चुके 72 क्षत्रियों को शापमुक्त किया और पुनर्जीवन प्रदान करते हुए कहा कि, "आज से तुम्हारे वंशपर हमारी छाप रहेगी, तुम माहेश्वरी कहलाओगे".

भगवान महेश एवं माता पार्वती के अनुग्रह से उन क्षात्रियों को पुनर्जीवन मिला तथा माहेश्वरी समाज का उद्भव हुआ. शिव जी के भक्त इस दिन महेश वन्दना का गायन करते हैं तथा शिव मन्दिरों में भगवान महेशजी की महाआरती की जाती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Mahesh Navami Puja vidhi: महेश नवमी पूजा विधि

  • महेश नवमी के दिन के दिन सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले स्नान कर लें.

  • अब शिवलिंग और शिव परिवार का पूजन-अभिषेक करें.

  • उन्हें धतूरा, बेल पत्र, चंदन, भस्म, पुष्प, गंगा जल, मौसमी फल चढ़ाकर पूजन करें.

  • डमरू बजाकर शिव चालीसा, शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करें.

  • विधि पूर्वक पूजा करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और मनोकामना को पूरा करते है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×