ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा कब है, जानें शुभ मुहूर्त व पूजन विधि

Kartik Purnima: इस अवसर पर पवित्र नदी का स्नान, दीपदान, आरती, हवन और दान का बहुत महत्व है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kartik Purnima 2022 Date: कार्तिक मास की पूर्णिमा तिथि 8 नवंबर, 2022 के दिन पड़ी है, इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है जो कि भारत के कई शहरों में हैं. 08 नवंबर को चंद्र ग्रहण शाम 5 बजकर 10 मिनट से शुरू होकर शाम 6 बजकर 11 मिनट तक रहेगा. इस दिन गंगा स्नान करने का शुभ मुहूर्त शुभ 4 बजे से लेकर सूर्योदय तक है, हालांकि पूर्णिमा का स्नान पूरे दिन किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुराणों के अनुसार इस दिन महादेव ने त्रिपुरासुर नाम के असुर का संहार किया था, इसी वजह से इसे त्रिपुरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. ऐसी भी मान्यता हैं कि इस दिन भगवान नारायण ने मत्स्यावतार लिया था. इस अवसर पर पवित्र नदी का स्नान, दीपदान, आरती, हवन और दान का बहुत महत्व है. मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान और दीप दान करने से कई यज्ञों के बराबर पुण्य मिलता है.

कार्तिक पूर्णिमा समय

  • कार्तिक पूर्णिमा मंगलवार, 8 नवम्बर, 2022 को मनाई जाएगी.

  • पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ, 07 नवम्बर 2022 को 04:15 पी एम बजे से

  • पूर्णिमा तिथि समाप्त, 08 नवम्बर 2022 को 04:31 पी एम बजे तक

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार्तिक पूर्णिमा के दिन ऐसे करें पूजा

  • कार्तिक पूर्णिमा के दिन सुबह उठकर ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करें

  • इस दिन नदी में नहाने का विशेष महत्व है

  • सुबह के वक्त मिट्टी के दीपक में घी या तिल का तेल डालकर दान करें

  • भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करें

  • इस दिन श्री विष्णुसहस्त्रनाम का पाठ किया जाता है

  • घर में हवन या पूजन करें

  • खाने की वस्तु, धन, वस्त्र और घी दान करें

  • शाम के समय भी मंदिर में दीपदान करें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

देव दिवाली

दिवाली के 15 दिनों बाद कार्तिक पूर्णिमा वाले दिन देव दीपावली मनाई जाती है. पुराणों के अनुसार भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार में जन्म लेने और भगवान शिव द्वारा राक्षस तारकासुर और उनके पुत्रों का वध के उपलक्ष देव दिवाली मनाई जाती है. इस दिन मंदिरों में ढेरों दीपक जला कर लोग ये पर्व मनाते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×