Third Sawan Somwar 2023: सावन सोमवार पर व्रत रखने से शिव और गौरी की कृपा प्राप्त होती है. इस साल सावन में 8 सोमवार है. शिव मंदिरों में सावन के हर सोमवार को लंबी-लंबी कतारें लगी हुई होती है. मान्यता है कि सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर बेलपत्र के अलावा अनाज चढ़ाने से मनचाहा फल प्राप्त होता है.
सावन का दूसरा सोमवार 17 जुलाई 2023 को था जिसके बाद अब सावन का तीसरा सोमवार 24 जुलाई 2023 को है. ये सावन के अधिकमास का पहला सोमवार होगा. अधिकमास की शुरुआत 18 जुलाई से हो गई है और इस बार अधिकमास में 3 सावन सोमवार हैं.
मलमास (Malmas) भगवान विष्णु को समर्पित होता है और इस अवधि में श्रीहरि की विशेष पूजा-आराधना की जाती है. अपितु इस माह किसी तरह के विवाह और मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं.
Sawan 3rd Somwar 2023: तीसरा सावन सोमवार 2023 शुभ योग
सावन के तीसरे सोमवार पर रवि और शिव योग का संयोग बनेगा. शिव योग में की गई शंकर जी की उपासना हर कार्य में सफलता दिलाती है. वहीं रवि योग में अशुभ घड़ी भी शुभ हो जाती है.
शिव योग - 23 जुलाई, दोपहर 02.17 - 24 जुलाई 2023, दोपहर 02.52
रवि योग - सुबह 05.38 - रात 10.12 (24 जुलाई 2023)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)