ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्रीय कर्मचारियों को जुलाई से मिल सकता है महंगाई भत्ता -रिपोर्ट

कोरोना वायरस महामारी के बाद सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते पर रोक लगा दी थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को जल्द ही खुशखबरी मिल सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाकर दे सकती है. हालांकि, इसमें पिछले महीनों का एरियर नहीं जोड़ा जाएगा.

कोरोना वायरस महामारी के बाद सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते (डीए) में जून 2021 तक बढ़ोतरी से रोक लगा दी थी.

NDTV ने वित्त मंत्रालय के सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार 1 जुलाई से केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दे सकती है.

कॉस्ट इंडेक्सेशन 30 जून को होने की संभावना है, जिसके बाद भत्ते का प्रतिशत तय किया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, ये लगभग 28 प्रतिशत रहने की उम्मीद है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, नेशनल काउंसिल ऑफ ज्वाइंट कंसल्टेटिव मशीनरी (JCM) जून के दूसरे या तीसरे हफ्ते में केंद्र सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक कर सकते हैं, जिसमें महंगाई भत्ते पर चर्चा संभव है.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मौजूदा समय में 17 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलता है.

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की तीन किस्त पेंडिंग पड़ी हैं. केंद्र सरकार को 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 का डीए और डीआर कर्मचारियों को देना है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×