ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स और निफ्टी ने बनाया नया शिखर, TCS का शेयर 6% गिरा

Share Market News: बाजार बंद होते समय BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 0.13% यानी 76 अंक ऊपर 60,135 पर बंद हुआ

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Share Market News Today: हफ्ते के पहले दिन सोमवार 11 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी जारी रही. दिन के कारोबार के दौरान NSE निफ्टी (Nifty 50) ने इतिहास रचते हुए पहली बार 18,000 का आंकड़ा पार किया और 18,041 स्तर का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स ने भी 60,476 का रिकॉर्ड स्तर छुआ. ऑटो, बैंक और मेटल शेयरों में रही तेजी से मार्केट को फायदा हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि कारोबार के अंतिम घंटो में बाजार के ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली देखी गई. जिसकी वजह से सेंसेक्स अपने इंट्रा-डे हाई लेवल से 340 और निफ्टी करीब 100 अंक टूटा.

बाजार बंद होते समय BSE सेंसेक्स अपने पिछले बंद से 0.13% यानी 76 अंक ऊपर 60,135 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 0.28% या 50 अंक की उछाल के साथ 17,945 पार बंद हुआ.

इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

निफ्टी 50 पैक में 9.1% की उछाल के साथ सबसे ज्यादा फायदा टाटा मोटर्स के शेयर को हुआ. कोल इंडिया, मारुती, पावर ग्रिड और ग्रासिम के शेयरों में भी प्रमुख रूप से तेजी रही.

वहीं दूसरी तरफ TCS के तिमाही नतीजे एक्सपर्टस के उम्मीदों पर खड़े नहीं उतर सके. नतीजतन TCS का शेयर आज 6.29% की गिरावट के साथ बंद हुआ. टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, एचसीएल टेक के शेयरों में भी 2.69% तक की कमजोरी दर्ज की गई.

0

11 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • निफ्टी के 50 शेयर्स में 34 शेयर हरे निशान में और 16 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.61% और निफ्टी स्मालकैप इंडेक्स 1.16% चढ़ा.

  • वैल्यू के हिसाब से टाटा मोटर्स, TCS और रिलायंस के शेयर सबसे सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.

  • 11 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और आईटीसी के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.75% की मजबूती के बाद 16.08 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

NSE पर ऑटो इंडेक्स सबसे ज्यादा 2.67% की उछाल के साथ बंद हुआ. बैंक, मेटल, रियलिटी फाइनेंशियल सर्विस के इंडेक्स में भी 1% से अधिक की उछाल रही. वहीं, दूसरी तरफ IT सेक्टर के स्टॉक्स में सेलिंग प्रेशर देखने को मिला. TCS, इन्फोसिस जैसे बड़े मार्केट कैप वाले शेयरों में रही कमजोरी से IT इंडेक्स आज 3.36% यानी 1,222 अंक गिरा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×