Share Market News: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में शानदार तेजी देखने को मिली. बाजार में रही चौतरफा खरीदारी से आज के सत्र में घरेलू बाजार के इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया. BSE सेंसेक्स ने पहली बार 60,000 का आकड़ा पार करते हुए 61,353 स्तर का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया. कारोबार के दौरान निफ्टी ने भी 18,350 के रिकॉर्ड स्तर को छुआ.
बाजार के क्लोजिंग की बात करे तो सेंसेक्स 0.94% यानी 61,305 अंक की मजबूती के साथ 61,305 पर बंद हुआ. इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 0.97% या 176 अंक चढ़कर 18,338 पर क्लोज हुआ.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
निफ्टी के 50 शेयर में सबसे ज्यादा 7.11% की तेजी अदानी पोर्ट्स के शेयर में रही. अच्छे क्वार्टरली रिजल्ट के बाद विप्रो (Wipro) का शेयर आज 5.41 फीसदी चढ़कर ₹709 पर बंद हुआ. ग्रासिम, HDFC बैंक और ITC के स्टॉक्स में भी अच्छी उछाल देखी गई.
वहीं, कोल इंडियाा और टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयर 2% से ज्यादा गिरे. आयशर मोटर्स, HCL टेक और HDFC लाइफ के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.
बाजार में तेजी की क्या रही वजह?
होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) आधारित महंगाई दर सितंबर में छह महीने के निचले स्तर 10.66 प्रतिशत पर आ गया.
इन्फोसिस, विप्रो के अच्छे तिमाही नतीजे से झूमा बाजार.
कंपनियों से अच्छे सितम्बर क्वार्टरली रिजल्ट की उम्मीद.
विदेशी बाजारों की मजबूत स्थति से भी बाजार चढ़ा.
बाजार का बुलिश सेंटीमेंट जारी है.
14 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें-
निफ्टी 50 पैक में 34 शेयर हरे निशान और 16 शेयर लला निशान में साथ बंद हुए.
वहीं निफ्टी स्मालकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में भी करीब 0.6% की उछाल दर्ज की गई.
वैल्यू के हिसाब से टाटा मोटर्स, विप्रो और इन्फोसिस सबसे सबसे ज्यादा एक्टिव रहे.
14 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ITC और विप्रो के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.11% की कमजोरी के बाद 15.76 पर आ गया है.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म:
ऑटो इंडेक्स को छोड़कर आज सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान के बंद हुए. बैंक, IT, फाइनेशियल सर्विस, मेटल, रियलिटी और मीडिया इंडेक्स 1% से ज्यादा चढ़े. वहीं, ऑटो स्टॉक्स में दबाब देखा गया. ऑटो इंडेक्स 0.59% टूटा.
बीते दिन 13 अक्टूबर को भी शेयर बाजार ने शिखर बनाया था. बीएसई सेंसेक्स 0.75% या 452 अंक की तेजी के साथ 60,737 पर और निफ्टी 0.94 फीसदी यानी करीब 170 अंक उछलकर होकर 18,161 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)