ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स बना 59 हजारी, निफ्टी 17,630 पर बंद- बैंकिंग शेयर्स चमके

बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स ने 59,204.29 और एनएसई निफ्टी ने 17,644.6 स्तर का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुरुवार 16 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की रिकॉर्ड रैली जारी रही. दिन के कारोबार के दौरान इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने 59,204.29 और एनएसई निफ्टी (Nifty) ने 17,644.6 स्तर का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया. अंत में सेंसेक्स 0.71% यानि 417 अंक की तेजी के साथ 59,141 पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110 अंक की बढ़त के बाद 17,629.5 पर क्लोज हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इन शेयरों को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स ने 59,204.29 और एनएसई निफ्टी ने 17,644.6 स्तर का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया.

निफ्टी पर 7.31% की मजबूती के साथ इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहा. ITC के स्टॉक में भी आज 6 फीसदी से ज्यादा की उछाल दर्ज की गई. SBI, रिलायंस और IOC के शेयरों में भी अच्छी तेजी रही.

जबकि दूसरी तरफ ग्रासिम, भारती एयरटेल, TCS, श्री सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

बाजार में तेजी की क्या रही वजह?

बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स ने 59,204.29 और एनएसई निफ्टी ने 17,644.6 स्तर का अपना नया लाइफटाइम हाई बनाया.

NSE Nifty Movement throughout todays trading session

NSE

कारोबार के शुरुआती घंटो में बाजार में वोलैटिलिटी देखने को मिली और एक समय सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में ट्रेड होने लगे थे. हालांकि उसके बाद बाजार में भारी खरीदारी देखी गई.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात आने पर बैंकिंग शेयरों में जमकर खरीदारी हुई, इससे मार्केट को फायदा हुआ.

रिलायंस के स्टॉक में रही उछाल की वजह से भी घरेलू बाजार चढ़ा. पिछले कई दिनों से विदेशी निवेशक बाजार में अच्छी खरीदारी करते दिख रहे हैं. भारत में हो रहे रिकॉर्ड वैक्सीनेशन से निवेशकों का भारतीय अर्थव्यवस्था पर भरोसा बढ़ा हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

16 सितंबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 शेयर स्टॉक्स लाल निशान में बंद हुए. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स के 28 शेयरों में उछाल रही.

  • निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.36% की मजबूती के साथ बंद हुआ. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स भी 0.62% चढ़ा.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 4.95% की मजबूती के बाद 14.41 पर आ गया है.

  • एनएसई पर 16 सितंबर को ग्रासिम, एयरटेल और TCS के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

16 सितंबर को निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.22% की उछाल ke साथ बंद हुआ. FMCG, ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस के इंडेक्स में भी अच्छी तेजी रही. वहीं IT और मेटल स्टॉक्स आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए.

बीते दिन बुधवार को भी सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड हाई बनाया था. सेंसेक्स 0.82 फीसदी या 476 अंक की तेजी के साथ 58,723 पर बंद हुआ था. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स करीब 140 अंक चढ़कर 17,519 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×