Share Market News: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 21 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे दिन लाल निशान में बंद हुआ. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.55% या 336 अंक फिसलकर 60,923 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty 50) 0.48% यानी 88 अंक की कमजोरी के साथ 18,178 पर क्लोज हुआ.
बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?
सुबह घरेलू बाजार ने अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन बाजार के शुरुआती घंटो में ही बाजार ने अपनी बढ़त गवां दी और लाल निशान में कारोबार करने लगा. दिन में सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1 परसेंट नीचे ट्रेड हो रहे थे. हालांकि बाजार ने निचले लेवल से थोड़ी रिकवरी की और अंत में करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के बंद हुआ.
रिलायंस, इंफोसिस जैसे हैवी वेट शेयरों में हुई प्रॉफिट बुकिंग से बाजार टूटा. IT, मेटल और FMCG स्टॉक्स में रही कमजोरी से मार्केट नुकसान हुआ. ज्यादातर एशियाई बाजारों में रही कमजोरी का असर घरेलू बाजार पर भी हो सकता है.
मार्केट एनालिस्ट बाजार में जारी गिरावट को करेक्शन के तौर पर देख रहे हैं.
इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी
निफ्टी के 50 शेयर्स में 6.92% की तेजी के साथ कोटक महिंद्रा बैंक सबसे ज्यादा फायदे में रहा. इसके अलावा टाटा मोटर्स (4.53%), ग्रासिम (3.52%), HDFC (1.96%) और BPCL (1.71%) मजबूत हुआ.
वहीं, दूसरी तरफ एशियन पेंट्स के तिमाही नतीजे बाजार के एस्टीमेट पर खड़े नहीं उतरे. नतीजतन आज एशियन पेंट्स 4.88% की कमजोरी के साथ बंद हुआ. हिंडालको, इंफोसिस, रिलायंस और TCS के शेयरों में प्रमुख रूप से कमजोरी देखी गई.
21 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें
सेंसेक्स के 30 शेयर में 21 शेयर गिरे.
निफ्टी पैक में 28 शेयर गिरावट के साथ और 22 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए.
निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.8 फीसदी और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.4% टूटा.
21 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ONGC और ITC के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.53% की कमजोरी के बाद 18.03 पर आ गया है.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म
NSE पर आज सबसे ज्यादा गिरावट IT इंडेक्स में हुई. IT इंडेक्स करीब 2.5 फीसदी गिरकर 35,913 पर बंद हुआ. FMCG, मेटल और रियलिटी इंडेक्स भी लाल निशान के साथ बंद हुए. वहीं, बैंकिंग शेयरों में आज खरीदारी हुई. निफ्टी बैंक 1.3% चढ़ा. ऑटो और फाइनेंशियल सर्विस इंडेक्स में भी तेजी रही.
इससे पहले 20 अक्टूबर से BSE सेंसेक्स (Sensex) 456 अंक की गिरावट के साथ 61,25 पर और NSE निफ्टी 152 अंक टूटकर 18,266 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)