ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: लगातार चौथे दिन चढ़ा बाजार, सेंसेक्स 85 अंक उछलकर 55,550 पर बंद

Stock Market News: कारोबार के दौरान मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में मामूली तेजी रही. दिन के कारोबार के दौरान मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. हालांकि अंत में बाजार बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.15% यानी करीब 86 पॉइंट्स ऊपर 55,550 पर बंद हुआ. वहीं, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 0.21% यानी 35 पॉइंट्स उछलकर 16,630 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.9% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स करीब 0.6% चढ़ा.

लाल और हरे निशान के बीच झूलता रहा बाजार-

सुबह सेंसेक्स 246 अंक नीचे 55,218 पर खुला था. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55,833 स्तर का इंट्रा-डे हाई और और 55,049 स्तर का इंट्रा-डे लो बनाया. बाजार में आज अच्छी वोलाटिलिटी देखने को मिली. अंत में बाजार ठीक-ठाक बढ़त के साथ बंद हुआ.

क्रूड ऑइल के प्राइस में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट आई. इससे मार्केट का सेंटीमेंट सकारात्मक रहा. उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सत्ता वापसी से भी निवेशक खुश दिखे.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 28 शेयरों में तेजी रही. वहीं, 22 शेयर्स गिरे. सिप्ला के शेयर में आज सबसे ज्यादा तेजी रही. सिप्ला का स्टॉक 5.87% चढ़कर ₹1,045 पर बंद हुआ. बीपीसीएल, सन फार्मा, JSW स्टील और IOC के शेयर 2-4% तक बढ़े.

ये शेयर्स गिरे-

वहीं, दूसरी तरफ नेस्ले इंडिया, मारुती और टाटा कंज्यूमर के शेयर 1% से ज्यादा टूटे. हिंडालको और NTPC के शेयर्स में भी गिरावट दर्ज की गई.

वैल्यू के हिसाब से आज टाटा मोटर्स, टाटा स्टील और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर सबसे ज्यादा एक्टिव रहे. जबकि, शुक्रवार को टाटा मोटर्स, आईटीसी और ONGC के शेयर सबसे ज्यादा बार ट्रेड किए गए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

शुक्रवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. फार्मा शेयरों में आज अच्छी खरीदारी हुई. निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 2.5% चढ़ा. बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, FMCG, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में भी तेजी रही. वहीं, ऑटो और आईटी इंडेक्स गिरकर बंद हुए.

बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला VIX 0.94% कमजोर होकर 25.34 पर आ गया.

कल भी बाजार में रही थी शानदार तेजी-

कल गुरुवार को सेंसेक्स और निफ्टी में करीब 1.5% की तेजी रही थी. BSE सेंसेक्स 817 पॉइंट्स की मजबूती के साथ 55,464 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 50 करीब 250 अंक चढ़कर 16,595 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×