ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: सेंसेक्स 700 अंक उछला, निफ्टी 17,300 के ऊपर, जानें क्यों चढ़ा बाजार

Stock Market News: निफ्टी के शेयर्स में सबसे ज्यादा फायदे में टेक महिंद्रा का शेयर रहा.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: एक दिन की गिरावट के बाद आज मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. भारतीय स्टॉक बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी 1% से अधिक की मजबूती के साथ बंद हुए. 30 शेयरों पार आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1.22% या 697 अंक चढ़कर 57,989 पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी 50 (Nifty) 1.16% यानी करीब 200 अंको की तेजी के साथ 17,215 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट की बात करें तो स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स में निफ्टी की तुलना में कम तेजी रही. निफ्टी स्मॉलकैप 100 और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.28% ऊपर बंद हुए.

क्यों चढ़ा बाजार?

सुबह मामूली बढ़त के साथ खुलने के बाद मार्केट दोपहर तक नीचे ट्रेड कर रहा था. हालांकि दोपहर 12 बजे के बाद मार्केट में अच्छी खरीदारी देखने को मिली और बाजार ने निचले स्तर से शानदार रिकवरी की. सेंसेक्स ने दिन के कारोबार के दौरान 56,930 का निचला स्तर और 58,052 लेवल का ऊपरी स्तर बनाया.

RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहां कि रिजर्वे बैंक ग्रोथ को सपोर्ट करेगा. उन्होंने संकेत दिए कि फिलहाल बढ़ती महंगाई भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए खतरा नहीं है. RBI अपना अकॉमडटिव स्टेंस बरकरार रखेगा. इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस के शेयर में रही अच्छी तेजी का भी फायदा बाजार को हुआ. विदेशी बाजारों की मजबूत स्थिति से भी बाजार चढ़ा.

अब करीब 1 महीने से चल रहे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन शुक्रवार पोलैंड जायेंगे. मार्केट की नजर इस इवेंट पर है.

निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 42 शेयरों में तेजी रही. वहीं, केवल 8 शेयर्स गिरे. निफ्टी के शेयर्स में सबसे ज्यादा फायदे में टेक महिंद्रा का शेयर रहा. टेक महिंद्रा का स्टॉक 4.19% चढ़कर ₹1541.75 पर बंद हुआ. बीपीसीएल, टाटा मोटर्स, रिलायंस और बजाज फिनसर्व के शेयरों में 2-3% की तेजी दर्ज की गई.

इन शेयरों में गिरावट-

हिंदुस्तान यूनिलीवर, नेस्ले इंडिया और ब्रिटानिया के शेयर 2% से अधिक टूटे. सिप्ला का शेयर 1.55% और आयशर मोटर्स का शेयर 0.16% गिरा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 2.23% कमजोर होकर 24.07 पर आ गया.

कल गिरा था बाजार-

कल सोमवार को भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 1% नीचे बंद हुए. सेंसेक्स 571 पॉइंट्स की कमजोरी के साथ 57,292 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 169 अंक गिरकर 17,118 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×