ADVERTISEMENTREMOVE AD

Russia Ukraine Crisis से सहमे बाजार की शानदार रिकवरी, सेंसेक्स 1328 अंक उछला

Stock Market News: कल की भारी गिरावट का फायदा उठाते हुए निवेशकों ने निचले स्तर पर अच्छी खरीदारी की.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Stock Market Update Today: कल की भारी गिरावट के बाद आज शुक्रवार को शेयर बाजार ने शानदार रिकवरी की. बाजार में चारों तरफ अच्छी खरीदारी देखी गई. घरेलू बाजार के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.5% उछले. 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) 1328 अंक की तेजी के साथ 55,858 के स्तर पर बंद हुआ. जबकि, NSE निफ्टी (Nifty) 410 अंक मजबूत होकर 16,658 पर पहुंच गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्रोडर मार्केट में भी जबरदस्त तेजी दर्ज की गई. निफ्टी स्मालकैप 100 ओर निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 4% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए.

क्यों चढ़ा बाजार?

विदेशी बाजारों से आए तेजी के संकेतों के कारण घरेलू बाजार में तेजी रही. कल की भारी गिरावट का फायदा उठाते हुए निवेशकों ने निचले स्तर पर अच्छी खरीदारी की. इससे मार्केट चढ़ा. अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की, हालांकि इस प्रतिबंधों का तेल के निर्यात पर कोई खासा प्रभाव नहीं पड़ेगा. इससे मार्केट ने राहत की सांस ली.

हालांकि मार्केट एनालिस्ट मानते हैं मार्केट रूस-यूक्रेन युद्ध को ट्रैक करता रहेगा और इस वजह से बाजार में काफी उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी.

निफ्टी के 50 में से 47 शेयर्स चढ़े-

निफ्टी 50 पैक में केवल 3 शेयर्स गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, 47 शेयर्स बढ़े. 8.87% की तेजी के साथ कोल इंडिया का शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहा. टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, अडानी पोर्ट्स और इंडसइंड बैंक का शेयर 5.8% से 7.7% तक चढ़ा. गिरने वाले शेयर में ब्रिटानिया, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर रहे.

सेंसेक्स के 30 शेयर में से केवल 2 शेयर्स में गिरावट रही. बाकी के 28 शेयर्स में तेजी देखी गई. बाजार में डर को मापने वाला VIX 16.4% कमजोर होकर 26.74 पर आ गया.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?

शुक्रवार को सभी सेक्टर आधारित इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए. रियल्टी और मेटल इंडेक्स 5% से ज्याद चढ़े. बैंक, ऑटो, मेटल, मीडिया, फाइनेंशियल सर्विस, फार्मा और FMCG इंडेक्स में भी अच्छी तेजी दर्ज की गई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कल 5% गिरा था बाजार-

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने की खबर से कल गुरुवार को शेयर बाजार में पिछले 2 सालों की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई थी. प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स और NSE निफ्टी 50 करीब 5% गिरकर बंद हुए थे. सेंसेक्स 2702 पॉइंट्स की गिरावट के साथ 54,529 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 815 अंक गिरकर 16,248 पर बंद हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×