Stock Market News Update Today: मंथली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार को शेयर बाजार में अच्छी वोलाटिलिटी रही. दिन भर बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव हुआ. अंत में शेयर बाजार मामूली कमजोरी के साथ फ्लैट बंद हुआ. BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.02% या 12 अंकों की गिरावट के साथ 57,794 पर क्लोज हुआ. जबकि NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी 50 (Nifty) 0.06% या 9.65 प्वाइंटस कमजोर होकर 17,204 पर आ गया.
निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 0.24% चढ़ा. वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.37% गिरा.
निफ्टी के इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा तेजी-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 27 शेयर्स में तेजी और 23 शेयरों में कमजोरी दर्ज की गई. . निफ्टी पर NTPC, इंडसइंड बैंक, एचसीएल टेक, टाइटन और सिप्ला के शेयर 1.84% से 2.68% तक चढ़े.
सेंसेक्स पर 16 शेयर हरे और 14 शेयर लाल निशान में बंद हुए.
Reliance का शेयर करीब 2% टूटा-
सेंसेक्स पर रिलायंस के शेयर में सबसे ज्यादा कमजोरी रही. रिलायंस का स्टॉक 1.96% गिरकर 2356.45 पर बंद हुआ. टाटा स्टील, मारुती, बजाज फाइनेंस, SBI अन्य के शेयर भी गिरावट के साथ बंद हुए.
एनएसई पर 30 दिसंबर को पावरग्रिड, NTPC और SBI के स्टॉक सबसे ज्यादा ट्रेड किए गए. वहीं, वैल्यू के हिसाब से रिलायंस, पावर ग्रिड और SBI तीन सबसे एक्टिव स्टॉक रहे.
फ्लैट कारोबार की क्या रही वजह?
आज सेंसेक्स 57,755 पर खुला था. सुबह से ही बाजार में अच्छी वोलाटिलिटी देखी गई. सेंसेक्स ने 58,010 स्तर का इंट्रा-डे हाई और 57,578 लेवल का इंट्रा-डे लो बनाया.
फार्मा, IT और FMCG शेयरों ने एक तरफ जहां मार्केट को सपोर्ट किया. वहीं, रिलायंस, मेटल, रियलिटी, PSU बैंकिंग शेयरों ने मार्केट पर दबाब बनाया.
वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.97% चढ़कर 16.56 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
गुरुवार को IT इंडेक्स 1% की मजबूती के साथ 38,658 पर बंद हुआ. FMCG और फार्मा इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए. वहीं ऑटो, PSU बैंक, मेटल और रियलिटी इंडेक्स में गिरावट रही. निफ्टी बैंक में 0.05% की मामूली तेजी रही.
बीते दिन बुधवार को सेंसेक्स 91 अंक गिरकर 57,804 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 19.65 प्वांइट की कमजोरी के साथ 17,213 पर बंद हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)