ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटबंदीः 25 लाख जमा कराना पड़ा भारी, 1.16 लाख लोगों को IT का नोटिस

25 लाख रुपये से कम जमा कराने वाले अकाउंट की भी हो रही है जांच

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नोटबंदी के बाद बैंक खातों में 25 लाख रुपये से अधिक जमा कराने वाले 1 लाख 16 हजार लोगों और कंपनियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटिस भेजा है. निर्धारित तारीख तक रिटर्न नहीं दाखिल करने की वजह से इन लोगों को नोटिस भेजा गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चल रही है जांच

सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा कि इसके अलावा ऐसे लोग, जिन्होंने अपना इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल कर दिया है, लेकिन उन्होंने बैंक खातों में बड़ी रकम जमा कराई है, उनकी भी जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें- नोटबंदी का असर: इस साल 24.7% ज्यादा लोगों ने भरा इनकम टैक्स रिटर्न

25 लाख रुपये से कम जमा कराने वाले अकाउंट की भी हो रही है जांच
8 नवंबर को हुआ था नोटबंदी का ऐलान
(फोटो: Reuters)
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नोटबंदी के बाद 500 और 1,000 के बंद किये गये ढाई लाख रुपये से अधिक के नोट जमा कराने वाले लोगों की जांच की है. इनमें से ऐसे लोगों और कंपनियों को अलग-अलग किया गया है, जिन्होंने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न नहीं जमा किया है. 
सुशील चंद्रा, चेयरमैन, सीबीडीटी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

30 दिन के भीतर ITR जमा कराने का आदेश

इन लोगों को दो श्रेणियों 25 लाख रुपये से अधिक जमा कराने वाले और 10 से 25 लाख रुपये तक जमा कराने वालों के बीच बांटा गया है. सुशील चंद्रा ने कहा, “नोटबंदी के बाद बंद नोटों में 25 लाख रुपये या इससे अधिक जमा कराने वाले लोगों की संख्या 1 लाख 16 हजार है. इन लोगों ने अभी तक अपना रिटर्न जमा नहीं कराया है. ऐसे लोगों और कंपनियों को 30 दिन के भीतर अपना इनकम टैक्स रिटर्न जमा कराने को कहा गया है.”

ये भी पढ़ें- ...इस तरह भरें अपना इनकम टैक्स रिटर्न, फाइल करना है बेहद आसान

ADVERTISEMENTREMOVE AD
25 लाख रुपये से कम जमा कराने वाले अकाउंट की भी हो रही है जांच
सीबीडीटी के चेयरमैन सुशील चंद्रा ने कहा, बाकी अकाउंट की भी हो रही है जांच 
(फाइल फोटोः PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

609 लोगों ने कानून का किया उल्लंघन

अधिकारी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से सितंबर के दौरान 609 लोगों ने आयकर कानून का उल्लंघन किया है. ये आंकड़ा पिछले साल से दोगुना से अधिक है. पिछले साल की इसी अवधि में 288 लोगों ने इस कानून का उल्लंघन किया था.

इस साल कुल 1,046 शिकायतें दर्ज की गईं, जबकि पिछले साल इस अवधि में यह आंकड़ा 652 रहा था.

ये भी पढ़ें- रिटायर्ड लोगों के लिए कमाऊ पेंशन स्कीम, इनकम टैक्स का झंझट नहीं

(इनपुटः PTI से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×