ADVERTISEMENTREMOVE AD

महंगाई 6% के पार, लॉकडाउन में आम आदमी पर दोहरी मार

इस साल खुदरा महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

13 जुलाई को सरकार ने जून महीने रिटेल मंहगाई के आंकड़े जारी किए. जून में रिटेल महंगाई बढ़कर 6.09% हो गई है. ये पिछले साल के मुकाबले ज्यादा है. पिछले साल जून में रिटेल महंगाई दर 5.91 फीसदी रही थी. इस साल खुदरा महंगाई दर में लगातार बढ़ोतरी देखी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल की शुरुआत में ही ये 7.59 फीसदी तक पहुंच गई थी. जिससे पिछले 6 साल का रिकॉर्ड टूट गया था. कोरोना वायरस के बाद लॉकडाउन लगने की वजह से और उसके बाद लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों की वजह से महंगाई लगातार बढ़ी है.

बता दें कि सरकार ने अप्रैल और मई में खुदरा महंगाई दर के आंकड़े जारी नहीं किए थे. इससे पहले अप्रैल के महीने में मार्च के आंकड़े जारी किए गए थे. जिनमें बताया गया था कि मार्च में खुदरा महंगाई दर 5.9 फीसदी रही है.

हमने देश के कुछ अहम शहरों दिल्ली, मुंबई, रांची, कानपुर, लखनऊ, इंदौर, पटना से कुछ जरूरी चीजों जैसे टमाटर, प्याज, आलू, आटा के खुदरा मूल्य पता किए हैं.

1. दिल्ली

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2. मुंबई

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. रांची

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4.कानपुर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. लखनऊ

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. इंदौर

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. पटना

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×