ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेट एयरवेज ढाई साल बाद फिर उड़ान भरने को तैयार, इस शहर से शुरू होगी फ्लाइट

फिर से शुरू होंगी जेट एयरवेज की फ्लाट्स, दिल्ली से मुंबई होगी पहली उड़ान

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जेट एयरवेज (Jet Airways) फिर से घरेलू फ्लाइट्स शुरू करने के लिए तैयार है. इसकी पहली उड़ान 2022 की पहली तिमाही में दिल्ली से मुंबई के लिए होगी. वहीं अगले साल की छमाही में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत होगी.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राउंडेड कैरियर को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया मौजूदा एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट (AOC) के साथ ट्रैक पर है, जिसको फिर से वैध बनाने करने के लिए काम हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है कंपनी की योजना

लंदन में स्थित जालान कालरॉक कंसोर्टियम के प्रमुख सदस्य और जेट एयरवेज के प्रस्तावित गैर-कार्यकारी अध्यक्ष मुरारी लाल जालान ने कहा कि जेट एयरवेज 2.0 का उद्देश्य है कि 2022 की पहली तिमाही में डोमेस्टिक फ्लाइट्स की शुरुआत हो जाए और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत 2022 के तीसरी या चौथी तिमाही में शुरू करने की योजना है.

हमारी योजना है कि तीस सालों में 50 से अधिक फ्लाइट्स और पांच सालों में 100 से अधिक फ्लाइट्स की है, जो कंसोर्टियम की अल्पकालिक और दीर्घकालिक व्यापार योजना पर पूरी तरह से फिट बैठता है.

उड्डयन के इतिहास में यह पहली बार है कि दो साल से अधिक समय रुकी हुई एयरलाइन को फिर से शुरू किया जा रहा है, और हम इस ऐतिहासिक यात्रा का हिस्सा बनने की उम्मीद कर रहे हैं.
मुरारी जालान

नुकसान के चलते बंद करनी पड़ी थी फ्लाइट्स

जो एयरलाइन कभी भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी थी, उसको बढ़ते घाटे के कारण अप्रैल 2019 में सभी उड़ानों को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

कंपनी अधिकारियों और एयरपोर्ट को-ऑर्डिनेटर्स के साथ स्लॉट एलोकेशन, हवाई अड्डे के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और नाइट पार्किंग के लिए मिलकर काम कर रही है

जेट एयरवेज को फिर से शुरू करने की योजना को राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण National Companies Law Tribunal (NCLT) ने जून में मंजूरी दी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×