LIC IPO अब आने ही वाला है. LIC का आईपीओ 11 मार्च को मार्केट में लॉन्च हो सकता है. और शेयरों की लिस्टिंग मार्च के अंत तक होने की उम्मीद है. LIC के करीब 29 करोड़ पॉलिसी धारक हैं और इनके लिए 10% शेयर रिजर्व हैं लेकिन इसके लिए कुछ चीजें अभी से करनी होंगी.
पॉलिसीहोल्डर कैसे कर सकेंगे आईपीओ के अप्लाई?
अगर पॉलिसीहोल्डर आईपीओ में आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें सबसे पहले अपना डीमेट (demat) अकाउंट खुलवाना होगा. इश्यू में अगर आपको शेयर मिलता है तो वो आपके डीमेट अकाउंट में ही स्टोर होगा. आजकल डीमेट अकाउंट खुलवाना काफी आसान है. डीमेट अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड होने अनिवार्य है. आप किसी भी ब्रोकर के साथ अपना डीमेट खाता खुलवा सकते हैं.
अगर आप LIC के पॉलिसीहोल्डर हैं और आईपीओ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो अपने इंशोरेंस पॉलिसी को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ 28 फरवरी तक लिंक करवा लें. ऐसा नहीं कर पाने की स्थिति में आपको पॉलिसीहोल्डर्स को मिलने वाला लाभ नहीं मिल पायेगा.
अपने पॉलिसी को पैन कार्ड के साथ ऐसे जोड़े-
-LIC के ऑफिसियल वेबसाइट https://licindia.in पर जाये.
-होम पेज खुल जाने पर 'ऑनलाइन PAN रजिस्ट्रेशन' ऑप्शन पर 'Click Here' पर क्लिक करें.
-अगले विंडो में डाक्यूमेंट्स से जुड़े इंस्ट्रक्शयंस को ध्यान से पढ़े. उसके बाढ़ ‘Proceed’ पर क्लिक करें.
-अब, PAN, LIC पॉलिसी नंबर, मोबाइल नंबर, and ईमेल एड्रेस जैसे जरुरी डिटेल्स को सही से भरे. नीचे Captcha डाले
-अपने रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर पर OTP रिक्वेस्ट करें
- पोर्टल पर OTP डाले और सबमिट कर दें.
-आप किसी LIC एजेंट की सहायता से भी ये काम आसानी से कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)