भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गुरुवार, 10 अगस्त को फैसला लिया है कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं होगा. रेपो रेट को 6.5% पर बरकरार रखा गया है. रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार यथास्थिति को बरकरार रखा है.
बता दें की रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मई 2022 के बाद से रेपो रेट में 2.5 फीसदी का बढ़ोतरी की है.
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि जून में महंगाई बढ़ी है और सब्जियों की कीमतों के कारण जुलाई और अगस्त में भी महंगाई बढ़ने की आशंका है. हालांकि, उन्होंने कहा कि सब्जियों की कीमतों में बढ़ोतरी रुक भी सकती है.
शक्तिकांत दास ने कहा कि, भारत दुनिया की वृद्धि में लगभग 15 फीसदी का योगदान दे रहा है.
GDP का अनुमान
वित्त वर्ष 2024 में GDP का अनुमान - 6.5%
अप्रैल-जून 2023 तिमाही में जीडीपी 8% रहने का अनुमान
जुलाई-सितंबर 2023 में 6.5% अनुमानित जीडीपी
अक्टूबर-दिसंबर 2023 में 6% जीडीपी का अनुमान
जनवरी-मार्च 2024 में 5.7% जीडीपी का अनुमान
अप्रैल-जून 2024 में 6.6% जीडीपी का अनुमान
एक्सपर्ट्स का मानना है कि रेपो रेट में बदलाव नहीं करने के फैसले से समझ आता है कि रिजर्व बैंक की अभी भी महंगाई से लड़ाई जारी है और आरबीआई ने ये संकेत दिया है कि आने वाले कुछ समय तक रेपो रेट में को कम नहीं किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)