ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल के आरोप पर रिलायंस का जवाब-UPA में मिले 1 लाख करोड़ के ठेके

रिलायंस ग्रुप का राहुल गांधी पर आरोप, कर रहे हैं दुष्प्रचार

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल के दिनों में रिलायंस ग्रुप के हेड अनिल अंबानी पर हमले तेज किए. राहुल ने अनिल अंबानी को क्रोनी कैपिटलिस्ट भी कहा था. अब रिलायंस ने जवाब में कहा है कि यूपीए सरकार के दौरान रिलायंस को 1 लाख करोड़ तक के ठेके मिले थे तो क्या वो एक क्रोनी कैपिटलिस्ट के साथ काम कर रहे थे?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झूठे आरोप लगा रहे हैं राहुल गांधी

रिलायंस ग्रुप के मुताबिक राहुल गांधी ने जो आरोप अनिल अंबानी पर लगाए हैं वो सब झूठे हैं और बदनाम करने का एक अभियान है. रिलायंस ग्रुप ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी दुष्प्रचार कर रहे हैं और गलत इरादों के साथ झूठ फैलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने हमारे ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी पर क्रोनी कैपिटलिस्ट होने और बेईमान कारोबारी होने का आरोप लगाया है...ये सभी झूठे बयान हैं.’’

1 लाख करोड़ के ठेके में मौजूद थे ये प्रोजेक्ट

रिलायंस ग्रुप ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार के कार्यकाल में 2004 से 2014 के बीच उसे बिजली, दूरसंचार, सड़क, मेट्रो आदि जैसे अलग-अलग बुनियादी क्षेत्रों में एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा के ठेके मिले.

बेईमान की मदद क्यों कर रहे थे राहुल?-रिलायंस

यूपीए सरकार के दौरान मिले ठेके गिनवाने के बाद रिलायंस ग्रुप ने राहुल गांधी से सवाल पूछा है. रिलायंस ने पूछा, ‘‘राहुल के ही शब्दों को आधार बनाकर रिलायंस ग्रुप इस मौके पर उनसे यह स्पष्ट करने का अनुरोध करता है कि क्या उनकी अपनी सरकार 10 साल तक एक कथित क्रोनी कैपिटलिस्ट और बेईमान कारोबारी की मदद कर रही थी.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×