Share Market Prediction: 12 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन की मजबूती रही थी. वोलाटिलिटी के बीच बाजार में कई बार उतार-चढ़ाव देखा गया था. लेकिन कारोबार के अंतिम घंटो में हुई अच्छी खरीदारी से NSE निफ्टी (Nifty) और BSE सेंसेक्स (Sensex) हरे निशान में बंद हुए थे. सेंसेक्स करीब 150 अंक की तेजी के साथ 60,248 पर सेटल हुआ था. जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 46 अंक मजबूत होकर 17,792 पर क्लोज हुआ था.
मार्केट एनालिस्ट मानते है बुल्स के लिए अब 17,850 का लेवल निर्णायक होगा. अगर निफ्टी 17,850 के ऊपर जाता है, तो इंडेक्स और ऊपर 18,050 से 18,125 के स्तर तक पहुंचता दिख सकता है. वहीं 17,850 के स्तर से नीचे आने पर निफ्टी में गिरावट आ सकती है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
सुबह साउथ कोरिया में कारोबार हरे निशान के साथ हो रहा है. साउथ कोरिया के KOSPI में लगभग 1% की तेजी है. वहीं जापान, चीन ताइवान, और हांगकांग के शेयर बाजारों में कमजोरी है. हांगकांग का हांगसेंग इंडेक्स 1% से ज्यादा की गिरावट के साथ ट्रेड हो रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजारों में भी कमजोरी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.24 फीसदी टूटकर 4,350 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डैक 0.14% और डाउ जोन्स 0.34% गिरा.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.26% या 47.5 अंक की बढ़त के साथ 18,052 पर कारोबार कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 13 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है, तो 17,901.63 और उसके नीचे 17,811.37 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,045.43 और 18,098.96 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
12 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने मार्केट में नेट रूप से 278.32 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बजार में नेट रूप रूप से 741.22 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की.
बल्क डील:
Orient Paper & Industries: NSE पर उपलब्ध बल्क डाटा के अनुसार L7 Hitech ने 32.53 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 21 लाख इक्विटी शेयर खरीदे.
Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने इलेक्ट्रिक वेकील के कारोबार के लिए टीपीजी, एडीक्यू जैसी बड़ी प्राइवेट कंपनियों से करीब 1 अरब डॉलर जुटाए.
Reliance: रिलायंस की यूनिट कंपनी रिलायंस न्यू एनर्जी सोलर लिमिटेड (RNESL) ने जर्मन कंपनी NexWafe GmbH में 25 मिलियन यूरो का निवेश किया.
Power Finance Corporation: भारत सरकार ने पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन को महारत्न कंपनी का दर्जा दिया.
Indusind Bank: केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की ओर से बैंक को RBI द्वारा डायरेक्ट और इनडायरेक्ट टैक्स एकत्र करने के लिए अधिकृत किया गया है.
Centrum Capital: RBI ने छोटे वित्त बैंक व्यवसाय को चलाने के लिए कंपनी की एक स्टेप-डाउन सहायक यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक को लाइसेंस जारी किया.
तिमाही नतीजे-
13 अक्टूबर को इन्फोसिस (Infosys), विप्रो (Wipro, माइंडट्री , एडवीक लैब, आदित्य बिरला मनी , मोरारका फाइनेंस, नेशनल स्टैण्डर्ड, Perfect-Octave मीडिया प्रोजेक्ट्स, प्लास्टिब्लेड्स इंडिया , SDC टेक्मीडिया , सनाथनगर इंटरप्राइजेज, स्ट्रेटमोंट इंडस्ट्रीज और यूनिस्तार मल्टीमीडिया अपने तिमाही रिजल्ट की घोषणा करेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)