Share Market Prediction: 21 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में अच्छी तेजी रही थी. लगभग हर सेक्टर में हुई अच्छी खरीदारी से मार्केट को फायदा हुआ था. बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 0.88% या 514 अंक की मजबूती के साथ 59,005 पर बंद हुआ था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का NSE निफ्टी (Nifty 50) इंडेक्स 0.95% यानी 165 अंक उछलकर 17,562 पर क्लोज हुआ था.
मार्केट एनालिस्ट मानते है NSE निफ्टी 50 इंडेक्स में बिकवाली का दबाब बन सकता है. जब तक निफ्टी 17,800 के ऊपर बंद नहीं होता, तब तक इंडेक्स में और तेजी की उम्मीद नहीं की जा सकती है.
विदेशी बाजारों का क्या हाल?
सुबह के समय चीन, जापान और ताइवान के बाजार में कमजोरी है.
अमेरिका के शेयर बाजार में मिला-जुला कारोबार रहा. S&P 0.081% और DJIA इंडेक्स 0.15% की गिरावट के साथ बंद हुआ. वहीं नैस्डैक इंडेक्स 0.22% चढ़ा.
भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समय 0.03% या 5.5 अंक की मामूली कमजोरी के साथ 17,556 पर ट्रेड कर रहा था.
बाजार पर इसका भी असर-
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 22 सितंबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,399.3 और 17,236.6 सपोर्ट स्तर हैं. इसी तरह अगर इंडेक्स अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,651.5 और 17,741 रेजिस्टेंस लेवल हैं, जो निफ्टी को नीचे लाने की कोशिश कर सकता है.
21 सितंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में शुद्ध रूप से 1,041.92 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे. घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी कैश (Cash) में नेट रूप रूप से 2,167.62 करोड़ रूपये के स्टॉक्स की खरीदारी की.
बल्क डील:
SBI Cards & Payment Services: सोसाइटी जेनरल ने कंपनी में 1,021 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 85,06,095 इक्विटी शेयर खरीदे, जबकि कैर्लीले सीए रोवर होल्डिंग्स ने कंपनी के 3.2 करोड़ शेयर एनएसई पर बेचे.
Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर
Surya Roshni: सूर्या रौशनी को ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (GNIOA) से स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट को लगाने, संचालन और रखरखाव के साथ केंद्रीकृत निगरानी प्रणाली की स्थापना के लिए 41.22 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Nucleus Software: बोर्ड शुक्रवार को शेयरों की बायबैक पर विचार करेगा.
Torrent Power: कंपनी 790 करोड़ रुपये में सूर्या विद्युत (Surya Vidut) में 100% हिस्सेदारी लेगी.
Vikas Lifecare: कंपनी को 1 मिलियन डॉलर का अब तक का सबसे बड़ा आर्डर मिला है.
एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग:
22 सितंबर को टाटा स्टील (Tata Steel) और वेदांता (Vedanta) की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)