ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Market: दिसंबर महीने की शुरुआत कैसे करेगा बाजार? इन स्टॉक्स पर रखें नजर

अमेरिका के शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. S&P 500, डाउ जोन्स और nasdaq में 1.9% तक तक की कमजोरी रही.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market Prediction: 30 नवंबर को शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखेने को मिला. NSE निफ्टी (Nifty) 30 अगस्त 2021 के बाद पहली बार अपने महत्वपूर्ण स्तर 17,000 के नीचे बंद हुआ. 50 शेयरों पर आधारित निफ्टी 50 इंडेक्स 70 अंक की कमजोरी के साथ 16,983 पर क्लोज हुआ था. वहीं, BSE सेंसेक्स (Sensex) 195 अंक फिसलकर 57,064 पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि ब्रोडर मार्केट निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स में तेजी देखने को मिली थी. निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 1.83% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.46% की मजबूती के साथ बंद हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं शॉर्ट टर्म में निफ्टी 16,782 के स्तर तक पहुंच सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

चीन को छोड़ सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी है. हांगकांग का हांगसेंग और साउथ कोरिया का कोसपी 1% से ज्यादा की उछाल के साथ व्यापार कर रहा है.

अमेरिका के शेयर मार्केट में बड़ी गिरावट दर्ज की गई. S&P 500, डाउ जोन्स और nasdaq में 1.9% तक तक की कमजोरी रही.

सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स से भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव शुरुआत का संकेत दे रहा है. सुबह 7:49 बजे SGX निफ्टी 0.36% या 62 अंक की तेजी के साथ 17,125.5 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 1 नवंबर को निफ्टी ट्रेडिंग के दौरान नीचे आता है तो 16,834.84 और उसके नीचे 16,686.47 सपोर्ट स्तर है. वहीं, अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 17,228.13 और 17,473.07 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

एक तरफ जहाँ विदेशी निवेशक बाजार में भारी बिकवाली कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ घरेलू इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर बाजार में अच्छी खरीदारी करते दिख रहे हैं. 30 नवंबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में नेट रूप से ₹ 5,445.25 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) ने कैश में नेट रूप से ₹5,350.23 करोड़ रूपये के खरीदारी की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बल्क डील:

Zomato: एनएसई पर उपलब्ध बल्क डेटा के अनुसार इंटिग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) ने ₹151.87 प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी में 4,17,30,413 इक्विटी शेयर्स बेचे.

Tata Power: इंटिग्रेटेड कोर स्ट्रेटेजीज (एशिया) ने 216.48 रूपये प्रति शेयर की कीमत से टाटा पॉवर के 3,28,49,909 शेयरों की बिक्री की.

Stocks in News: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

Rail Vikas Nigam: रेलवे कॉरिडोर प्रोजेक्ट बनाने के लिए कंपनी ने गवर्नमेंट ऑफ किर्गिस्तान के इकोनॉमिक पॉलिसी रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ KYRGYZ रिपब्लिक के साथ समझौता ज्ञायपन (MoU) हस्ताक्षर किए.

Maruti Suzuki India: सेमीकंडक्टर चिप की कमी की समस्या के कारण दिसंबर में भी मारुती सुजुकी के प्रोडक्शन में कमी होने की संभावना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×